Crocodile baby smuggling case: कस्टम की टीम ने कनाडाई नागरिक को मगरमच्छ के बच्चे की तस्करी के आरोप में किया गिरफ्तार
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने एक कनाडाई नागरिक को मगरमच्छ के बच्चे की तस्करी (Crocodile baby smuggling case) के आरोप में गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक़ कस्टम ने उसके कब्जे से लगभग 777 ग्राम वजनी मगरमच्छ का सिर जब्त किया है। कस्टम ने आरोपी यात्री के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम और कस्टम्स एक्ट के प्रावधानों के उल्लंघन सहित कई अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
क्रीम रंग के कपड़े में मगरमच्छ के बच्चे का (Crocodile baby smuggling case) रखा था सिर
इस पूरे मामले पर कस्टम अधिकारी ने बताया कि “आरोपी कनाडाई यात्री दिल्ली से कनाडा की यात्रा करने के लिए पहुंचा था। उसे दिल्ली के इंटरनेशनल टर्मिनल 3 से एयर कनाडा की फ्लाइट (एसी-051) पकड़कर कनाडा जाना था। इस दौरान सुरक्षा जांच के समय यात्री को रोका। जांच के दौरान पाया गया, वह एक क्रीम रंग के कपड़े में लगभग 777 ग्राम एक मगरमच्छ के बच्चे का सिर (Crocodile baby smuggling case) (जिसमें तेज दांतों के साथ जबड़े और गले तक का हिस्सा था) रखा हुआ था। हालांकि मगरमच्छ के सिर को तत्काल डायग्नोस्टिक टेस्ट के लिए भेजा दिया गया।
इसे भी पढ़ें:- जानिए मंकीपॉक्स वायरस के लक्षण, रोकथाम और उपचार
वन विभाग की टीम ने आरोपी कनाडाई यात्री के खिलाफ शुरू कर दी है कार्रवाई
विभागीय अधिकारी ने बताया कि “सिर किस मगरमच्छ की प्रजाति का है। इसके लिए जब्त वन्यजीव सिर को वैज्ञानिक विश्लेषण के वन्यजीव संस्थान, देहरादून को भेजा जाएगा। बता दें कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सिर को प्रयोगशाला परीक्षण हेतु डीआरओ दिल्ली को सौंप दिया गया है। अब इस मामले में आगे की जांच जारी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक डीआरओ, वन और वन्यजीव विभाग, जीएनसीटीडी के प्रारंभिक रिपोर्ट में मगरमच्छ के बच्चे (Crocodile baby smuggling case) के ही होने की पुष्टी हुई। वन विभाग की टीम ने आरोपी कनाडाई यात्री के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी से गहन पूछताछ की जा रहा है। उससे मगरमच्छ के बच्चे को सिर का कहां से और क्यों लेकर आया था और साथ ही इससे वह क्या करने वाला था, पूछा जा रहा है।
Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार
#CustomsArrest #CanadaSmuggling #WildlifeProtection #AnimalConservation #WildlifeCrime #EcoJustice #SmugglingArrest