दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके के एक नर्सिंग होम में डॉक्टर (Delhi Doctor Murder) की गोली मार हत्या मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। साथ ही 17 साल के एक नाबालिग को भी गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस के अनुसार इसी नाबालिग लड़के ने अस्पताल के अंदर घुस कर यूनानी डॉक्टर जावेद अख्तर को गोली मारी थी। सबसे बड़ी हैरानी की बात तो यह है कि हत्या जैसे अपराध को अंजाम देने के बाद इस नाबालिग ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर रिवॉल्वर के अपना एक फोटो अपलोड किया और कैप्शन दिया- ‘कर दिया 2024 में मर्डर’ (Murdered in 2024)
2 नाबालिग लड़कों ने मिल कर दिया था हत्याकांड को अंजाम
दिल्ली पुलिस के अनुसार, यूनानी डॉक्टर हत्याकांड को 2 नाबालिग लड़कों ने मिल कर अंजाम दिया था। ये आरोपी जैतपुर एक्सटेंशन पार्ट-2 के खड्डा कॉलोनी में स्थित नीमा अस्पताल पहुंचे और अंदर घुसकर डॉक्टर को गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बेखौफ नाबालिग वहां से फरार हो गए। पुलिस अब एक नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, वहीं दूसरे नाबालिग की उम्र 16 साल बताई जा रही। जिसकी पुलिस की कई टीमें तलाश कर रही।
इसे भी पढ़ें : पटना ने भी नियमों के उल्लंघन पर की कड़ी कार्रवाई
इलाज का पैसा ज्यादा लेने पर डॉक्टर की हत्या
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के अनुसार, हिरासत में मौजूद नाबालिग लड़के ने पूछताछ में बताया कि उसने मृतक डॉक्टर से अपना इलाज कराया था, उस समय डॉक्टर ने उससे इलाज के ज्यादा पैसे ले लिए थे। तभी से वह नाराज था और अपने दोस्त के साथ डॉक्टर को गोली मारकर हत्या कर दी। हालांकि, पुलिस को नाबालिग की यह कहानी झूठ लग रही है। इसलिए, पुलिस शक के आधार पर नर्सिंग होम की एक नर्स और उसके पति से भी पूछताछ कर रही है।
पकड़े गए आरोपी ने ही चलाई थी गोली
साउथ दिल्ली के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर एसके जैन ने मीडिया से बातचीत में बताया कि डॉक्टर (Delhi Doctor Murder) की हत्या करने वाले दोनों नाबालिग लड़के उसी इलाके के रहने वाले हैं। दोनों नाबालिग अस्पताल पहुंच कर सबसे पहले ड्रेसिंग कराने के लिए एक कंपाउंडर से मिले और बाद में यूनानी डॉक्टर के केबिन में घुसकर गोली मार दी। यह पूरी घटना नर्सिंग होम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। एसके जैन ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने एक आरोपी को हापुड़ से गिरफ्तार किया, पकड़े गए नाबालिग ने ही डॉक्टर पर गोली चलाई थी। दूसरे आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की 6 टीमें लगी हुई हैं।
Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार
#PoliceInvestigation #YouthCrime #ShockingMurder #Murder2024 #CrimeInDelhi #RevolverStatus #CrimeInvestigation