यदि आपसे कहा जाये कि आपको सिर्फ दिन भर सोना है और सोने के आपको लाखो दिए जाएंगे। एकबारगी आप सोचेंगे भला कहीं ऐसा भी होता कि चादर तान के सोने के भी पैसे मिलते हों। निश्चित ही आप यकीन नहीं करेंगे। आपके यकीन न करने की वजह भी है, क्योंकि चौबीसों घंटे खटने के बाद तो दू जून की रोटी नसीब होती है। एक तरफ जहां रात-दिन अथक मेहनत करने के बाद भी इंसान अपने परिवार के पेट बमुश्किल से पाल पाता है, तो वहीं दूसरी तरफ सिर्फ सो कर अथवा झूठे ही रोकर लोग लाखों कमा रहे हैं। आपको जानकर ताज्जुब होगा कि दुनिया में ऐसी कई अज़ीबोग़रीब नौकरियां हैं, जहां बिना कुछ किये आरम से आपकी लाखों की कमाई हो सकती है। हालांकि आपको ये थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन ये सच है। तो हम बिना देर किये जानते हैं उन नौकरियों के बारे में।
रोकर कमाएं पैसे
आपको यकीन नहीं होगा, लेकिन यह सच है। दरअसल, दक्षिण पूर्व एशिया में एक ऐसी परंपरा भी है, जहां ऐसा माना जाता है कि मृत व्यक्ति जीवन के आगे की यात्रा को ठीक से कर सके इसलिए उसके अंतिम संस्कार में रोने वाले बुलाए जाते हैं। इनका काम यहां प्रोफेशनली रोना होता है। आपको जानकर हैरत होगी कि लोग प्रोफेशनल मोर्निंग करके भी अच्छा-खासा पैसा कमा रहे हैं। है न हैरतअंगेज भरा काम?
कतार में खड़े होने के भी मिलते हैं पैसे
यह एक आसान सा काम है। इस काम में आपने कुछ करना नहीं है, बस अपने क्लाइंट के लिए एक कतार में खड़ा होना होता है। ऐसे लोगों को प्रोफेशनल क्यूयर कहा जाता है। विदेशों में तो प्रोफेशनल क्यूयर लाइन में खड़े होकर दिन में 16000 रुपये तक कमा सकता है। सिर्फ लाइन में दूसरों की जगह खड़े रहकर भी कमाया जा सकता है। है न कमाल?
सोकर कमाएं लाखों रुपये
कोई सोच भी नहीं सकता कि कहीं सोने के भी पैसे मिल सकते हैं। दरअसल, मैट्रेस बनाने वाली कई कंपनियां अपने यहां प्रोफेशनल स्लीपर हायर करती हैं। यहां उन्हें कंपनियों द्वारा बनाए हुए गद्दों अथवा तकियों का इस्तेमाल कर उसका रिव्यू करना होता है। यहीं नहीं, नींद पर रिसर्च करने वाले रिसर्चर भी ऐसे लोगों को सोने के बदले में अच्छी सैलरी देते हैं। देश-विदेश में प्रोफेशनल स्लीपर की अच्छी-खासी डिमांड है।
इसे भी पढ़ें:- नोएल टाटा कैसे बने सबसे ताकतवर शख्स? जानिए कैसे चलता है यह विशाल साम्राज्य
किराए पर बॉयफ्रेंड/ गर्लफ्रेंड बनकर कमा रहे हैं लाखों
गौरतलब हो कि जापान सपने कई ऐसे देश हैं जहां किराये पर बॉयफ्रेंड/ गर्लफ्रेंड बनाने का ट्रेंड जोरो पर है। खासतौर पर जापान में सिंगल लड़कियां अपने अकेलेपन को दूर करने के लिए बॉयफ्रेंड किराए पर लेती हैं। इसके बदले में लड़कों को मोटी रकम दी जाती है। मजे की बात यह कि इसके लिए किसी खास शैक्षिक योग्यता की जरूरत भी नहीं है। लेकिन हां, अन्य एलिजिबिलिटी मांगें हो सकती हैं।
पैसेंजर पुशर
जापान की ट्रेनों में पैसेंजर पुशर रखे जाते हैं। वैसे जापान में लाखों लोग रोजाना मेट्रों से सफर करते हैं। भारी भीड़ की वजह से कभी-कभी मेट्रों के दरवाजे बंद नहीं होते। ऐसे में खासतौर पर पैसेंजर पुशर को नौकरी पर रखा जाता है। जिनका काम होता है लोगों को धकेलकर दरवाजों को बंद करवाने में मदद करना। खैर, विदेशों में इस तरह के पुशर होते हैं। सोचिये यदि भारत में पैसेंजर पुशर हों तो क्या हाल हो?
Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार
#MakeMoneyOnline #RelationshipServices #UniqueJobIdeas #BoyfriendRentalService #EarnWithLove #DatingServices #RentingLove