Earthquake : चीन से लेकर नेपाल और तिब्बत तक कांप उठी धरती, 55 से अधिक लोगों की हुई मौत

Earthquake

मंगलवार की सुबह कड़ाके की ठंड के बीच चीन, तिब्बत और नेपाल में भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किये गए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 6:52 बजे नेपाल के काठमांडू, सिंधुपालचौक, कावरे, धाडिंग और कई अन्य जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। बता दें कि चीन के बयान में बताया गया कि नेपाल सीमा के पास तिब्बत क्षेत्र में आए शक्तिशाली भूकंप में 55 से अधिक लोगों की मौत हुई है। यही नहीं, भारत और बांग्लादेश के कई हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जिनका केंद्र तिब्बत था। जहां 7.1 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया है। 

महाराष्ट्र के पालघर जिले में सोमवार सुबह 3.7 तीव्रता का आया था (Earthquake) भूकंप 

भूकंप के झटके इतने ज्यादा तेज थे कि उसका असर बिहार से लेकर असम तक दिखाई दिया। बड़ी बात यह कि झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर की ओर भागने। हालांकि भारत से अभी किसी के हताहत की खबर नहीं है। लोगों की माने तो सुबह जब उनकी आँख खुली तो उन्होंने अपने बिस्तर को हिलता हुआ पाया। जैसे ही उन्हें भूकंप के आने का अहसास हुआ वैसे लोग जान बचाकर अपने घरों से निकलकर सुरक्षित खुले स्थानों को ओर भागने लगे। बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र के पालघर जिले में सोमवार सुबह 3.7 तीव्रता का भूकंप आया था। अच्छी बात यह कि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं थी। 

इसे भी पढ़ें:- अमेरिका में बर्फीले तूफान से मची तबाही, 6.3 करोड़ से ज़्यादा लोग प्रभावित और यातायात भी ठप

क्यों आते हैं भूकंप (Earthquake) के झटके 

दरअसल, हमारी पृथ्वी सात टेक्टोनिक प्लेटों से बनी है। ये प्लेटें लगातार अपनी जगह पर घूमती रहती हैं। घूमने के कारण कभी-कभी इनके बीच टकराव या घर्षण होता है। इसके चलते भूकंप (Earthquake) का अनुभव होता है। कभी-कभी भूकंप के झटके इतने तीव्र और विनाशकारी होते हैं कि तबाही मचा देते हैं। 

Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार

#TibetEarthquake #NaturalDisaster #EarthquakeAlert #EarthquakeNews #SeismicActivity #GlobalNews #DisasterRelief

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *