Snowfall in India : सर्दियों में लेना चाहते हैं बर्फबारी का भरपूर मज़ा, तो इन जगहों की कर लें टिकट बुक

Snowfall in India

सर्दियों के मौसम में बर्फबारी (Snowfall in India) देखने का रोमांच ही कुछ और होता है। हम सबकी दिली तमन्ना होती है कि कम से कम एक बर्फ़बारी का लुत्फ़ उठाया जाए। फिर मन में सवाल कौंधता है कि कहाँ? कहीं इसके लिए विदेश तो जाने की जरूरत नहीं है? तो आपको बता दें कि बर्फबारी का आनंद लेने के लिए आपको विदेश जाने की जरूरत नहीं हैं। आप अपने देश भारत में ही इसका लुत्फ़ उठा सकते हैं। आपको बता दें कि भारत में कई ऐसी जगहें हैं, जहां आप दिसंबर से फरवरी के बीच बर्फबारी का मज़ा ले सकते हैं। ऐसे में यदि अगर आप बर्फीले रोमांच का आनंद लेना चाहते हैं तो हम आपके लिए उन जगहों की लिस्ट लेकर आए हैं, जहां आप बर्फबारी का मजा ले सकते हैं। 

गुलमर्ग अपनी बर्फबारी के लिए है बड़ा मशहूर – Snowfall in India

कश्मीर की शानदार वादियों में बसा गुलमर्ग अपनी बर्फबारी के लिए बड़ा ही मशहूर है। बर्फ से ढके देवदार के पेड़ों और शानदार घाटियों से घिरा गुलमर्ग प्रियजनों के साथ सर्दियों का आनंद लेने के लिहाज से सबसे अच्छी जगहों में से एक है। दरअसल, गुलमर्ग में दिसंबर में स्विटज़रलैंड की हवा आती है। यहां हिमालय की खूबसूरती ऐसी है जिसे आप कभी नहीं भुला पाएंगे। 

सोनमर्ग में बर्फबारी के नज़ारे होते हैं बड़े लुभावने 

जम्मू और कश्मीर में स्थित सोनमर्ग में बर्फबारी के नज़ारे आपको विस्मित कर देंगे। नवंबर की शुरुआत में ही, यह जगह बर्फ से ढककर वंडरलैंड की तरह बन जाती है। यहां जमी हुई झीलें और स्नोबोर्डिंग बड़ी ही लुभावनी लगती हैं और यह सर्दियों के शौकीनों को और भी रोमांचक बनाती है। 

मनाली के बर्फीले नज़ारे पर्यटकों को देते हैं बड़ा सुकून 

हिमाचल प्रदेश में बसा मनाली पर्यटकों के बीच बड़ा ही लोकप्रिय है। यहां के सर्द मौसम और बर्फीले नज़ारे पर्यटकों को बड़ा सुकून देते हैं। दिसंबर के महीने में यहां बर्फबारी का लुत्फ़ लिया जा सकता है। यदि आपको बहुत अधिक ठंडी जगहें पसंद नहीं हैं, लेकिन फिर भी आप बर्फबारी का मज़ा लेना चाहते हैं, तो मनाली आपके लिए सबसे अच्छी जगह हो सकती है। आप चाहे तो परिवार के साथ यहां की बर्फबारी का मजा उठा सकते हैं।

बर्फ में गोता लगाने के लिहाज से डलहौजी है बड़ी शानदार जगह 

बर्फबारी के लिहाज से डलहौजी एक शानदार जगह है। दिसंबर से फरवरी के बीच सर्दियों के मौसम और बर्फ से ढके पहाड़ों का आनंद लेने के लिए हर साल लाखों पर्यटक यहां आते हैं। मजे की बात यह कोइ यहां का तापमान -5 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है। बर्फ में गोता लगाने के लिहाज से डलहौजी एक बेहतरीन जगह है। 

सर्दियों के मौसम में लेह लद्दाख वंडरलैंड जैसा होता है प्रतीत

बर्फ से पूरी तरह ढका हुआ नजारा और तापमान इतना अधिक ठंडा होता है कि आपको ऐसा लगेगा कि आप किसी दूसरी दुनिया में ही आ गए हैं। दिसंबर से फरवरी तक, आप झील को पूरी तरह से जमी हुई भी देख सकते हैं। आप सोच रहे होंगे शायद यह कोई काल्पनिक दुनिया होगी। नहीं, यह कोई काल्पनिक दुनिया है बल्कि यह लेह लद्दाख है। सर्दियों के मौसम में यह वंडरलैंड जैसा प्रतीत होता है। यह एक ऐसा नजारा जिसे आप कभी नहीं भूल पाएंगे। 

इसे भी पढ़ें:- सर्दियों में फिट और एक्टिव रहने का 8 आसान तरीका

तवांग किसी स्वर्ग से नहीं है कम

ट्रैकिंग और नए इलाकों की खोज करने के लिहाज से तो तवांग किसी स्वर्ग से कम नहीं है। आपको जानकार आश्चर्य होगा कि तवांग एक ऐसी जगह है जहां साल भर ठंड रहती है। यहां की बर्फबारी बेहद खास और मनमोहक होती है। यहां नवंबर से तापमान गिरना शुरू हो जाता है और सर्दियों तक यहां पूरी तरह से बर्फ जम जाती है। 

उत्तराखंड का औली हिल स्टेशन में होती है शानदार बर्फ़बारी

उत्तराखंड स्थित औली हिल स्टेशन न सिर्फ अपनी शानदार बर्फबारी के लिए जाना जाता है, बल्कि स्कीइंग के लिए भी जाना जाता है। जंगल से लेकर ऊंची चोटियों तक यहां हर जगह बर्फबारी होती है। यहां सूर्यास्त और सूर्योदय के नज़ारे बड़े ही लुभावने होते हैं। यदि आप बर्फबारी के मुरीद हैं तो औली आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है। 

Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार

#SnowyGetaway #WinterHolidays #SnowLovers #IndianWinterTrips #TravelIndia #WinterVacation #Snowfall2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *