Gadchiroli: गोलियों और रॉकेट की बौझार के बीच महिला पायलट का कमाल, पढ़ें गढ़चिरौली नक्सल ऑपरेशन की हैरान कर देने वाली कहानी

गढ़चिरौली नक्सल ऑपरेशन

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली (Gadchiroli) जिले में सुरक्षा बलों ने सोमवार को एक मुठभेड़ में पांच नक्सलियों को मार गिराया। यह मुठभेड़ छत्तीसगढ़ के सीमा से लगे घने जंगलों में हुई। इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ के जवान और गढ़चिरौली पुलिस की सी-60 कमांडो शामिल थे। गढ़चिरौली (Gadchiroli) के पुलिस अधीक्षक ऑफिस द्वारा जारी बयान के अनुसार, ये नक्सली 20 नवंबर को होने वाले चुनाव में व्यवधान डालना चाहते थे। इसकी रणनीति तैयार करने के लिए जंगल में इकट्ठा हुए थे और हमले की योजना बना रहा थे, लेकिन इसकी जानकारी सुरक्षा बलों को मिल गई। 

पीएलजीए के 5 नक्सली गए मारे 

गढ़चिरौली (Gadchiroli) पुलिस के अनुसार, सी-60 कमांडो की 22 टीमें और सीआरपीएफ के दो दस्तों ने जंगल को दो तरफ से घेरा। सुरक्षा बल जैसे ही करीब पहुंचे, नक्सलियों ने अंधाधुंध गोलियां चलाना शुरू कर दिया। सुरक्षा बलों ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया और पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) के 5 नक्सली मारे गए। यह मुठभेड़ करीब आठ घंटे तक चली और मारे गए नक्सलियों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं। बचे हुए नक्सली वहां से भाग गए, जिनकी तलाश में सुरक्षा बल अभी भी सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: खालिस्तानी आतंकी पन्नू मामले में अमेरिका ने विकास यादव को वांटेड लिस्ट में डाला, रॉ एजेंट होने का दावा

महिला पायलट ने किया कमाल

इस सफल मुठभेड़ में अब एक महिला पायलट के साहस की खूब प्रशंसा हो रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मुठभेड़ के दौरान महिला पायलट ने अभूतपूर्व साहस दिखाते हुए गोलियों की बौछार के बीच अपने पवन हंस हेलिकॉप्टर को नीचे ले आई और रस्सी के सहारे एक घायल कमांडो को रेस्क्यू किया। इस दौरान नक्सलियों ने हेलिकॉप्टर पर गोलियों के साथ रॉकेट से भी अटैक किया, लेकिन महिला पायलट इससे डरी नहीं। घायल जवान का नागपुर में इलाज किया जा रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, उसे तीन गोलियां लगी हैं और हालत गंभीर है।

भाग निकला पीएलजीए का टॉप कमांडर प्रभाकरण 

गढ़चिरौली नक्सल ऑपरेशन

यह मुठभेड़ अबूझमाड़ के जंगलों में 7 किलोमीटर अंदर हुई। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सी-60 और सीआरपीएफ के कमांडो तीन दिन पहले ही जंगल के अंदर घुस गए थे। नक्सलियों से मुठभेड़ से पहले सुरक्षा बलों ने चुपचाप पूरे इलाके में बारूदी सुरंगों की तलाशी ली। बताया जा रहा है कि मौके पर गढ़चिरौली (Gadchiroli) डिवीजन का नेतृत्व करने वाला पीएलजीए का टॉप कमांडर प्रभाकरण भी मौजूद था, लेकिन वह मुठभेड़ शुरू होते ही वह अपने बॉडीगार्ड्स के सुरक्षा में वहां से छिपकर भाग निकला। 

 Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार

#GadchiroliOperation#FemalePilot#NaxalOperation#HeroicMission#BraveryInAction#PilotCourage#WomenInCombat#NaxalFight#BraveStory#MissionSuccess


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *