HMPV Virus: बेंगलुरु और गुजरात के बाद महाराष्ट्र में भी HMPV वायरस से 2 बच्चे पॉजिटिव

HMPV Virus

कोरोना वायरस (Coronavirus) के बाद एक बाद एक कई वायरस की खबर आई, लेकिन अच्छी बात ये रही की उसका वायरस का असर नहीं देखा गया। हालांकि अब एक बार फिर से एक नय वायरस का असर देखा जा रहा है, जिसे HMPV (Human metapneumovirus) कहा गया है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के करीब नागपुर में 2 बच्चों में HMPV पॉजिटिव डायग्नॉस किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नागपुर में इन दोनों बच्चों को 3 जनवरी को ही रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इन दोनों बच्चों में ही सर्दी, खांसी और बुखार के लक्षण देखे गए थें। HMPV वायरस के (HMPV Virus) बढ़ते पॉजिटिव केस के कारण महाराष्ट्र की स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से घबराने की सलाह नहीं दी है और जल्द ही इससे जुड़ी एडवाइजरी भी जारी कर सकती है। हालांकि कोरोना वायरस का नाम लेते ही साल 2020-2021 की तस्वीर सामने आ जाती है, लेकिन ऐसी स्थिति में घबराने की नहीं, बल्कि समझदारी से काम लेने की ज़रूरत है। इसलिए HMPV वायरस के लक्षणों और कारणों को समझना जरुरी है।

HMPV वायरस के लक्षण क्या हैं?

सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के अनुसार HMPV वायरस के लक्षण (HMPV Virus Symptoms) निम्नलिखित हो सकते हैं। जैसे:

  • कफ (Cough) की समस्या होना।
  • बुखार (Fever) आना।
  • नाक बंद होना।
  • सांस लेने में तकलीफ होना।
  • ब्रोंकाइटिस (Bronchitis) या निमोनिया (Pneumonia) होना।

ध्यान रखें कि ऊपर बताये गए लक्षण 3 से 6 दिनों में अगर ठीक हो जाते हैं, तो इससे घबराने की जरूरत नहीं है। लेकिन अगर यह समस्या एक हफ्ते से ज्यादा बनी हुई है, तो डॉक्टर से संपर्क करना ज़रूरी है।

इसे भी पढ़ें: Norovirus: अमेरिका में बढ़ा नोरोवायरस का खतरा, जानिए नोरोवायरस के लक्षण, कारण और बचाव

HMPV वायरस के कारण क्या हो सकते है?

HMPV रेस्पिरेटरी सिंकाइटियल वायरस (RSV) और मीज़ल्स से संबंधित है। यह वायरस संक्रमित व्यक्ति के खांसने, छींकने या सीधे संपर्क में आने से फैलता है।संक्रमण का खतरा ठंड के मौसम में बढ़ जाता है और यह आमतौर पर शिशुओं, छोटे बच्चों और पहले से बीमार व्यक्तियों को प्रभावित करता है। HMPV वायरस (HMPV Virus) से डरे नहीं, बल्कि समझदारी से इस इंफेक्शन से भी बचा जा सकता है। और अगर सर्दी, खांसी या बुखार की समस्या एक सप्ताह से ज्यादा रहे तो जल्द से जल्द डॉक्टर से सलाह लें।

Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार

#HMPVVirus #HMPV #HMPVInfection #HMPVSymptoms #Mharashtra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *