अमूमन देश के अधिकतर युवाओं का सपना होता है कि वो सेना में भर्ती होकर देश सेवा करे। भारतीय सेना में शामिल होकर देश के लिए खुद न्यौछावर करना बड़े सौभाग्य की बात होती है। और यह सौभाग्य हर किसी को नहीं मिलता। अक्सर मन हम सुनते हैं कि इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट की भर्ती निकली है। वैसे समय-समय पर आर्मी में विभिन्न पदों पर भर्तियां निकलती रहती हैं। आपको बता दें कि इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट की पोस्ट न सिर्फ बड़ी शानदार मानी जाती है बल्कि इस पद पर सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को शानदार सैलरी भी मिलती है। लेफ्टिनेंट भारतीय सेना में शुरुआती रैंकिंग वाला अधिकारी होता है। एक लेफ्टिनेंट 40 से 60 अधीनस्थ या सैनिकों की एक इकाई का प्रभारी होता है, जो सीधे उसे रिपोर्ट करते हैं। आज हम जानेंगे कि कैसे इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट बना जाता है और कितनी सैलरी मिलती है।
ऐसे बनते हैं भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट
इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट बनने का सपना लिए युवा 10+2 और ग्रेजुएशन के बाद भर्ती हो सकते हैं। इसके लिए उन्हें एनडीए की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद परिक्षण पूरा करना होता है। हालांकि इंजीनियरिंग छात्र यूनिवर्सिटी एंट्री स्कीम के तहत भी सेना में शामिल हो सकते हैं। वो सीडीएस की परीक्षा पास कर भी इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट बन सकते हैं। यही नहीं,10+2 के दौरान साइंस बैकग्राउंड से जुड़े उम्मीदवार इंडियन आर्मी टीजीसी यानी ‘टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स‘ पूरा करके भी लेफ्टिनेंट के तौर पर जॉइन हो सकते हैं। इसके अलावा भारतीय सेना में बतौर लेफ्टिनेंट शामिल होने हेतु तकनीकी प्रवेश योजना भी एक जरिया है।
इतनी मिलती है तनख्वाह
लेफ्टिनेंट को न सिर्फ अच्छी तनख्वाह बल्कि रहने के लिए क्वार्टर, हेल्थ इन्शुरेंस, पीएफ के साथ-साथ अन्य कई भी भत्ते दिए जाते हैं। यही नहीं, समय-समय पर पदोन्नति के साथ वेतन वृद्धि भी होती है।
बतौर कमीशन अधिकारी के रूप में एक लेफ्टिनेंट को 7वें केंद्रीय वेतन आयोग द्वारा निर्दिष्ट वेतन मैट्रिक्स के अनुसार मूल वेतन दिया जाता है। मूल वेतन के अलावा कई भत्तें भी मिलते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट का मासिक वेतन लगभग 56,100 से लेकर 1,77,500 रुपये तक होता है।
इसे भी पढ़ें:- उपग्रह इंटरनेट को लेकर मस्क और अंबानी में ठनी, जानिए किसका पलड़ा है भारी
Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार
#DefenceJobs #IndianDefence #MilitaryCareer #JoinIndianArmy #ArmyLife #IndianArmySalary #DefenceForces