क्या सही में ‘IC 814’ फ्लाइट को भोला और शंकर के साथियों ने किया था हाईजैक?

IC 814

आईसी 814: द कंधार हाईजैक (IC 814: The Kandahar Hijack) नामक एक वेब सीरीज जो कि 29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई और रिलीज होते ही यह सोशल मीडिया के निशाने पर आ गई। दरअसल, अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित इस वेब सीरिज में 8 दिनों के उस खौफनाक मंजर की कहानी दिखाई गई है, जब काठमांडू से दिल्ली जा रहे इस विमान को हाइजैक कर लिया गया था। अपहरणकर्ताओं के असली नाम इब्राहिम अतहर, शाहिद अख्तर सईद, गुलशन इकबाल, सनी अहमद काजी, मिस्त्री जहूर इब्राहिम और शाकिर थे जिसके लिए वो कोड वर्ड भोला, शंकर, डॉक्टर, बर्गर और चीफ का इस्तेमाल कर रहे थे। 

फिल्म निर्माता ने जानबूझकर अपहरणकर्ताओं का नाम भोला और शंकर रखा

दरअसल, यह कहानी पत्रकार श्रींजॉय चौधरी और आईसी 814 फ्लाइट के कप्तान देवी शरण द्वारा लिखी गई पुस्तक ‘फ्लाइट इनटू फियर: द कैप्टन स्टोरी’ से ली गई है। आईसी 814: द कंधार हाईजैक (IC 814: The Kandahar Hijack) में पंकज कपूर, विजय वर्मा, अरविंद स्वामी, नसीरुद्दीन शाह, दीया मिर्जा और कुमुद मिश्रा ने अहम भूमिका निभाई है। सीरीज देखने पर आपको पता चलेगा कि अनुभव सिन्हा ने भी सीरज में इन्हीं नामों का इस्तेमाल किया है। हालांकि केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी कर इसकी पुष्टि भी की है। लेकिन कुछ लोगों का यह मानना है कि फिल्म निर्माता ने जानबूझकर अपहरणकर्ताओं का नाम भोला और शंकर रखा। वास्तविकता तो यह है कि वो सभी के सभी आतंकी मुसलमान थे। वो सिर्फ एक दूसरे से बातचीत करने के लिए हिंदू नामों का इस्तेमाल कर रहे थे। 

लोग सोचेंगे कि हिंदुओं ने ही आईसी-814 प्लेन को किया था हाईजैक  

बीजेपी ने आरोप लगाया कि साल 1999 में इंडियन एयरलाइंस के प्लेन के हाईजैक में शामिल आतंकवादियों की वास्तविक पहचान को जानबूझकर छुपाया गया है। वहीं भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय (Amit Malviya) ने कहा कि आईसी 814: द कंधार हाईजैक (IC 814: The Kandahar Hijack) के फिल्ममेकर ने आतंकवादियों के गैर-मुस्लिम नामों को आगे बढ़ाकर उनके आपराधिक इरादे को वैलिडिटी दी है। वहीं, सूचना एवं प्रसारण मंत्रायल से जुड़े विश्वसनीय सूत्रों का कहना है कि “इस में सीरीज (आईसी 814: द कंधार हाईजैक) में काठमांडू से कंधार जा रही इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट आईसी 814 के हाईजैक की घटना को जो दिखाया गया है, उसका सच्चाई से कोई वास्ता नहीं है।” अमित मालवीय ने आगे लिखा कि “इसका परिणाम क्या होगा? दशकों बाद, लोग सोचेंगे कि हिंदुओं ने ही आईसी-814 प्लेन को हाईजैक किया था।”

#TerrorismInIndia #HijackMystery #IndianAirlines #IC814Investigation #KandaharConspiracy#PlaneHijacking #TerrorismFacts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *