India Iron Dome: इजरायल की तर्ज पर भारत ने भी बना लिया अपना ‘आयरन डोम’, खूबियां जान उड़ जाएंगे दुश्मन मुल्कों के होश

आयरन डोम

भारत के दुश्मनों की अब खैर नहीं है। अब वो चाहकर भी भारत की सुरक्षा को भेद नहीं पाएंगे। ऐसा इसलिए कि इजरायल की तर्ज पर भारत ने भी अपना नया एयर डिफेंस सिस्टम बना लिया है। खबर के मुताबिक भारत ने खुद के आयरन डोम (India Iron Dome) का पोखरण में सफल परीक्षण भी कर लिया है। यह फोर्थ जनरेशन की कम दूरी वाली वायु रक्षा प्रणाली है। डीआरडीओ (रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन) ने बनाया है। आसान भाषा में उसे स्वदेशी रक्षक भी कह सकते हैं। बात करें तकनीकी भाषा की तो, इसे वेरी शार्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम (VSHORADS) कहते हैं। कहने की जरूरत नहीं, इस नए एयर डिफेंस सिस्टम से देश की सुरक्षा और अधिक मजबूत होगी। 

जानिए कौन सी है नई तकनीक?

गौरतलब हो कि यह सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल है। इसके अब तक तीन सफल परीक्षण हो चुके हैं। यह अपने साथ कुल 2 किलोग्राम वजन का हथियार ले जा सकता है। इसका कुल वजन 20.5 किलोग्राम है। यह 6.7 फीट लंबा है और इसका व्यास 3.5 इंच है। बात करें इसकी रेंज की तो ये 250 मीटर से 6 किलोमीटर तक है। यह करीब 1800 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से उड़ सकता है। बड़ी बात यह कि ट्रायल के दौरान इस मिसाइल ने अपने लक्ष्यों को पूरा करते हुए टारगेट को नष्ट कर दिया था। इसका निशाना बड़ा अचूक है। ये आधुनिक तकनीक के साथ-साथ रिएक्शन कंट्रोल सिस्टम और इंटीग्रेटेड एविओनिक्स सिस्टम से लैस है। इसके साथ ही इसमें इमेजिंग इंफ्रारेड होमिंग सिस्टम भी लगा है। दरअसल, इस तकनीक से दुश्मन के हवाई हमलों को ट्रैक करने में मदद मिलती है। 

इसे भी पढ़ें: हिजबुल्लाह ने बिनयामीना मिलिट्री बेस पर किया हमला, 4 इजरायली जवान शहीद, 70 घायल!

जाने क्या है इसकी खूबी 

इस नए एयर डिफेंस सिस्टम को कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसे बड़ी आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान पर कहीं भी ले जाया जा सकता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि कम ऊंचाई पर उड़ने वाले विमानों, मानव रहित विमान तथा हेलीकॉप्टर को आसानी से मार गिरा सकता है। इसके आलावा यह हवाई हमलों से बचाव भी कर सकता है। कहने की जरूरत नहीं कि युद्ध चाहे रूस-यूक्रेन का हो या फिर इजरायल और हमास का, मौजूदा समय में ऐसे एयर डिफेंस सिस्टम की अहमियत काफी बढ़ गई है। दरअसल, इन्होंने यह बता दिया है कि एयर डिफेंस सिस्टम किसी भी युद्ध में एक बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। इसी के चलते मौजूदा दौर में ने भी अपना स्वदेशी एयर डिफेंस सिस्टम बना लिया है

 Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार

#IndiaDefense #IronDome #AerialDefense #MilitaryInnovation #IndiaVsThreats #DefenseTechnology #NationalSecurity #DefenseSystem #IndiaMilitaryPower #AdvancedWeaponry

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *