इन दो देश से भारत को मिल रही फ्लाइट में बम की धमकी, सुरक्षा एजेंसियों की जांच में हुआ बड़ा खुलासा!

बम की धमकी 2024

देश से उड़ने वाली अलग-अलग फ्लाइट्स को पिछले कुछ दिनों में बम से उड़ाने की कई धमकियां मिल चुकी हैं। सोशल मीडिया पर मिलने वाली इन धमकियों की वजह से इस सप्ताह अब तक कई फ्लाइट्स की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। इन धमकियों की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसियों का कहना है कि, धमकी देने के लिए जिन आईपी एड्रेस का इस्तेमाल किया गया, वे जर्मनी और लंदन की हैं। 

32 फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है

flight

बता दें कि पिछले एक हफ्ते में भारत आ रही और यहां से जा रही 32 फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। इनमें डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों तरह की फ्लाइट्स शामिल हैं। सबसे पहले सोमवार को 10 फ्लाइट्स में बम रखने की धमकी दी गई थी, वहीं मंगलवार को 22 फ्लाइट्स में बम की ऐसी ही धमकी दी गई। यह सभी धमकियां सोशल मीडिया के जरिए दी गई थी। इन धमकियों ने पूरे देश में हड़कंप मचा दिया। कई फ्लाइट्स को डायवर्ट कर इमरजेंसी लैंडिंग तक करानी पड़ी। सुरक्षा एजेंसियों की जांच में ये सभी धमकियां फर्जी पाई गई। 

VPN का उपयोग कर दी गई धमकी! 

vpn

सुरक्षा एजेंसियों ने अब इस मामले में गहनता से जांच शुरू कर दी है। सुरक्षा एजेंसियों ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स से धमकी भरे इन पोस्ट का आईपी एड्रेस मांगने के साथ उन्हें डएक्टिवेट करने को कहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शुरुआती जांच में पता चला है कि ये सभी पोस्ट तीन अलग-अलग हैंडल से किए गए थे। इनमें से एक का आईपी एड्रेस लंदन और बाकी दो का जर्मनी मिला है। धमकी देने वालों ने वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क या VPN का उपयोग कर ये धमकी दी थी। एक्स द्वारा इन सभी एकाउंट को डिएक्टिवेट कर दिया गया है। 

इसे भी पढ़ें:- खालिस्तानी आतंकी पन्नू मामले में अमेरिका ने विकास यादव को वांटेड लिस्ट में डाला, रॉ एजेंट होने का दावा

धमकी देने वालों पर मामला दर्ज, नियम बनाए जाएंगे सख्त 

बम की धमकी

इन धमकियों के संबंध में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पुलिस ने नागरिक उड्डयन सुरक्षा अधिनियम और बीएनएस की धारा 217 और 351 (4) के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस अधकारियों के अनुसार, इन झूठी धमकियों के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई चल रही है, जिससे एयरपोर्ट संचालन की सुरक्षा को बनाए रखा जा सके। वहीं, नागरिक उड्डयन मंत्रालय भी अब इस तरह की धमकियों पर रोक लगाने के लिए अपने नियमों को और अधिक कठोर बनाने पर विचार कर रहा। ऐसे लोगों को भारतीय एयरलाइन्स की उड़ानों में नो-फ्लाई सूची में डालने के साथ सख्त सजा देने का भी प्रावधान किया जा सकता है। 

Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार

#BombThreatAlert #FlightSafetyIndia #SecurityAgenciesIndia #AirTravelAlert #ThreatInvestigation #IndiaAviationNews #NationalSecurity

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *