Indore में बदमाशों ने आर्मी अफसर से की मारपीट और गर्लफ्रेंड के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म

Indore

मोहन यादव के मध्य प्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। लगता है बुलडोज़र कार्रवाई का भी असर न के बराबर ही दिख रहा है। ऐसा इसलिए कि इंदौर (Indore) से एक चौंकाने वाली घटना प्रकाश में आई है। खबर के मुताबिक मंगलवार देर रात हथियारबंद बदमाशों ने लूटपाट के इरादे से दो युवा सैन्य अधिकारियों और उनकी महिला मित्र पर बेहरहमी से हमला कर दिया। न सिर्फ हमला किया बल्कि उनमें से एक के साथ बंदूक की नोक पर सामुहिक बलात्कार भी किया। जानकारी के मुताबिक़ इस मामलें में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की खोज जारी है। 

लूट के इरादे से दिया घटना को अंजाम 

दरअसल, महू आर्मी कॉलेज में प्रशिक्षण ले रहे ये अधिकारी दोपहर में छोटी जाम स्थित फायरिंग रेंज के समीप अपनी महिला मित्रों के साथ घूमने गए थे। इस बीच अचानक आठ लोगों ने उन्हें घेर लिया। उन सब के हाथ में लाठी, चाकू और पिस्तौल थी। लूट के इरादे से सबसे पहले उन्होंने सबसे पहले ट्रेनी अधिकारीयों और महिलाओं की मारा-पीटी की और उनका सामना लूट लिया। वो यहीं नहीं रुके, उन्होंने एक महिला को बंधक बना लिया और दूसरी महिला और एक पुरुष को 10 लाख की फिरौती लाने को कहा।  

मेडिकल जांच में हुई दुष्कर्म की पुष्टि

इस बीच उसने अपने कमांडिंग ऑफिसर को इसकी सूचना दी। जिसके बाद 100 नंबर डायल कर घटना की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस को आता देख हमलावर भाग खड़े हुए। आनन-फानन में चारों को महू के सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां मेडिकल जांच में एक महिला के साथ बलत्कार की पुष्टि होने की बात कही जा रही है। 

दो आरोपियों में से एक निकला हिस्ट्रीशीटर 

मीडिया रिपोर्ट्स रिपोर्ट के अनुसार, इंदौर (Indore) ग्रामीण की एसपी हितिका वासल ने बताया कि “लूट, डकैती, बलात्कार और आर्म्स एक्ट से संबंधित सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और इसमें शामिल अन्य अपराधियों की तलाश शुरू कर दी गई है। पकड़े गए दो आरोपियों में से एक का पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड पाया गया है। 

बदमाशों में नहीं है कानून का भय 

सोचनीय बात यह कि जब देश में आर्मी अफसर सुरक्षित नहीं हैं तो आम-जनमानस का क्या हाल होगा। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए वीभत्स हादसे के बाद से देश की महिलाओं में असुरक्षा की भावना घर कर गई है। ऐसे में मध्य प्रदेश के इंदौर में हुई सामूहिक दुष्कर्म की यह घटना इस बात की तस्दीक करती है कि बदमाशों में कानून का जरा भी भय नहीं है। तभी तो वो इस तरह की घटना को बेखौफ होकर अंजाम दे देते हैं। यदि देश में दुष्कर्म की घटना पर लगाम लगानी है, तो बलात्कारियों को सरेआम गोली मारने अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है। तब शायद कहीं जाकर उनके मन में कानून का भय हो। 

#IndoreNews #ViolenceAgainstWomen #CrimeReport #JusticeForVictims #ArmyOfficerAttack #CriminalActs #SafetyConcerns

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *