17 और 18 सितंबर को लेबनान में पेजर, वॉकी-टॉकी और सोलर सिस्टम में हुए धमाकों में अबतक, कम से कम 37 लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग 3,000 लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है। पेजर अटैक के बाद हिजबुल्लाह चीफ (Hezbollah Chief) नसरल्लाह ने कहा कि “इजराइल ने ये हमले नागरिकों पर किए हैं। लगभग 4,000 पेजर को निशाना बनाया गया था और विस्फोटों का मकसद एक पल में 4,000 लोगों को मारना था। इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए इजराइल को दोषी ठहराते हुए हिज्बुल्ला प्रमुख हसन नसरल्ला युद्ध का ऐलान कर दिया है।
पश्चिमी देशों की मिलीभगत का मढ़ा आरोप
बड़ी बात यह कि इस हमले के बाद हिजबुल्लाह चीफ (Hezbollah Chief) नसरल्लाह ने इसे आतंकी हमला और नरसंहार करार देते हुए इजरायल से बदला लेने की कसम खाई है। नसरल्लाह ने कहा कि “इजरायली दुश्मन ने कई पेजर को निशाना बनाया है। एक तरह से देखा जाये तो इजराइल ने वास्तव में सभी हदों को पार कर लिया है।” इसके अलावा हिजबुल्लाह ने हमले में इजराइल के साथ पश्चिमी देशों पर मिलीभगत का आरोप मढ़ते हुए कहा कि अमेरिका और अन्य देशों की मदद के बावजूद वो हिज्बुल्ला को झुका नहीं सके। इस हमले की उन्हें माकूल सजा मिलेगी और वो भी ऐसी जगह, जहां इजराइल ने सपने में भी नहीं सोचा होगा।”
इजराइल ने शुरू की एयर स्ट्राइक
इससे पहले कि हिजबुल्लाह चीफ (Hezbollah Chief) नसरल्लाह कोई हरकत करता, इजरायल ने दक्षिणी लेबनान पर हवाई हमले शुरू कर दिए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इजराइली सुरक्षा बलों ने पुष्टि की है कि वे लेबनान में कई ठिकानों पर हमले कर रहे हैं, उनका लक्ष्य सिर्फ हिज्बुल्ला की आतंकी क्षमताओं और बुनियादी ढांचे को नष्ट करना है।” इजराइली सेना ने कहा, “हिज्बुल्ला ने न सिर्फ आम लोगों के घरों को हथियार बना रखा है बल्कि उनके घरों के भीतर सुरंगे भी बना रखी हैं। एक तरह से वो नागरिकों को मानवी ढाल के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं। जिसके चलते दक्षिण लेबनान युद्ध क्षेत्र बना हुआ है।” कहने की जरूरत नहीं है, इजराइल के इस कदम से तनाव और बढ़ सकता है।
#MiddleEastTensions #IsraelGazaWar #HezbollahChiefStatement #AirStrikeNews #MiddleEastCrisis #MilitaryAction #IsraelVsHezbollah