Israel new map controversy: इजरायल के नए मैप पर मचा बवाल, भड़के मुस्लिम देश
इजरायल के नए मानचित्र ने कूटनीतिक बखेड़ा (Israel new map controversy) शुरू कर दिया है। दरअसल, इजरायल के विदेश मंत्रालय ने हाल ही में अपने अरबी भाषा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक मैप साझा किया है। इजरायल द्वारा बाइबिल में बताए गए इजरायल की बॉर्डर को दिखाया गया है। बता दें कि प्राचीन यहूदी राज्य ग्रेटर इजरायल की परिकल्पना प्राचीन यहूदी राज्य की सीमाओं के आधार पर की गई है, जिसमें माउंट सिनाई और अन्य यहूदी पवित्र स्थल शामिल हैं। इस मैप के पब्लिश होने के बाद सऊदी अरब और जॉर्डन समेत अरब देशों ने इस मैप की कड़ी आलोचना की है। आक्रोशित अरब देशों का मानना है कि यह इजरायल की विस्तारवादी योजनाओं का संकेत है। सऊदी अरब ने इस मैप को खारिज करते हुए कहा कि “यह इजरायल की कब्जे को मजबूत करने की मंशा को दर्शाता है।” सऊदी अधिकारियों ने इसे राज्यों की संप्रभुता पर खुलेआम हमला और अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन बताया।
खाड़ी देशों ने की इजरायल के मैप (Israel new map controversy) की आलोचना
सऊदी अरब के जॉर्डन ने भी इजरायल द्वारा जारी किए मैप (Israel new map controversy) की विस्तारवादी योजना का हिस्सा बताया। यही नहीं, अरब लीग के महासचिव अहमद अबुल घेइत ने इसे भड़काऊ कार्रवाई तक करार दिया। उन्होंने सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि “इस तरह के कदम चरमपंथ और अतिवाद को बढ़ावा दे सकते हैं। यही नहीं, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और क़तर ने भी इस मैप की निंदा की। ध्यान देने वाली बात यह कि दोनों देशों ने इसे कब्जे हेतु जानबूझकर किया गया प्रयास बताया।
इसे भी पढ़ें:- धधक उठा अमेरिका, आग ने मचाई तबाही, 1500 से अधिक घर चपेट में
इजरायल (Israel new map controversy) के नए मैप जो बताया विस्तारवादी योजना का हिस्सा
बता दें कि ग्रेटर इजरायल की अवधारणा यहूदी धर्म और जायोनिस्ट आंदोलन में बड़ी महत्वपूर्ण रही है। इस योजना में एक ऐसे यहूदी राज्य की कल्पना की गई है, जिसकी सीमाएं मिस्र की नील नदी से यूफ्रेट्स नदी तक और मदीना से लेबनान तक फैली हों। इजरायल में लेबनान, इराक, मिस्र, सऊदी अरब और फिलिस्तीन के साथ ही पूरा जॉर्डन शामिल है।
Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार
#MuslimWorldReacts #GeopoliticalConflict #MapDispute #IsraelPalestine #InternationalRelations #MuslimCountries #MapControversy