राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार तड़के एक बड़ा सड़क हादसा (Jaipur Road Accident) हो गया। डीपीएस स्कूल के पास स्थित पेट्रोल पंप पर सीएनजी गैस से भरा टैंकर फट गया, जिससे भीषण आग लग गई। हादसे में कई लोग और गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं। अजमेर हाईवे पर लंबा जाम लग गया, और देखते ही देखते दर्जनभर से ज्यादा गाड़ियां जलकर खाक हो गईं।
एक-एक कर हुए कई ब्लास्ट
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पहले सीएनजी ट्रक और एक अन्य ट्रक (CNG Truck and Other Truck) में टक्कर हुई। इस जोरदार भिड़ंत के बाद सीएनजी ट्रक में भयंकर ब्लास्ट हो गया। इसके बाद एक-एक कर कई धमाके हुए, जिससे आसपास की गाड़ियां भी चपेट में आ गईं। इस हादसे में 20 से अधिक गाड़ियां जलकर राख हो गईं।
बस भी हादसे की चपेट में
जयपूर सड़क हादसे (Jaipur Road Accident) में एक सवारियों से भरी बस भी आग की चपेट में आ गई। बस में मौजूद लोगों ने किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। हादसे में 12 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। झुलसे हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दमकल विभाग, सिविल डिफेंस पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ियों में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है और 39 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इसे भी पढ़ें:- राहुल गांधी के चलते बीजेपी के 2 सांसद ICU में भर्ती, पीएम मोदी ने ली खबर
शुक्रवार सुबह हुआ हादसा
यह हादसा शुक्रवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे भांकरोटा डी क्लॉथोंन के पास हुआ। कई वाहनों में अभी भी आग लगी हुई है। पुलिस और दमकल विभाग आग बुझाने के प्रयास में जुटे हुए हैं।
सीएम भजनलाल शर्मा ने लिया जायजा
हादसे की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया और अधिकारियों से बातचीत कर हादसे की वजह जानी। गंभीर रूप से झुलसे लोगों को एसएमएस अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है।
Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार
#JaipurRoadAccident #5Dead #criticalcondition #Jaipuraccident