Jammu and Kashmir: कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, 2 आतंकी ढेर, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

जम्मू-कश्मीर

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में सुरक्षा बलों का आतंकियों पर प्रहार लगातार जारी है। सुरक्षा बलों ने अब कुपवाड़ा (Kupwara) जिले के गुगलधार में दो आतंकियो को मार गिराया है। ये दोनों आतंकी बॉर्डर पार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। इन आतंकियों के पास से सुरक्षा बलों को भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद मिला है। घुसपैठ के खिलाफ यह कार्रवाई भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) पुलिस ने संयुक्त रूप से की।  

सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है

भारतीय सेना ने इस मुठभेड़ की जानकारी देते हुए बताया कि “सेना को आतंकियों के घुसपैठ की जानकारी मिली थी। जिसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने संयुक्त रूस से सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान गुगलधार इलाके में आतंकियों से मुठभेड़ हो गई। सुरक्षा बलों द्वारा की गई कार्रवाई में दो आतंकी वहीं ढेर हो गए। मारे गए इन आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद का जखीरा मिला है। इलाके में अभी और आतंकियों के छुपे होने की आशंका है, इसलिए सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है।”

इसे भी पढ़ें: आर्टिकल 370 के बाद का पहला: जानें कांग्रेस-NC गठबंधन का क्या होगा असर?

सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच दो जगह चल रही मुठभेड़ 

सेना की श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस मुठभेड़ की जानकारी देते हुए कहा कि, भारतीय सेना के जवानों ने कुपवाड़ा (Kupwara) जिले में गुगलधार नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध गतिविधि देखी। जिसके बाद यहां के जंगलों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। सुरक्षा बलों ने इन घुसपैठियों को चुनौती दी और दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई। सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को तत्काल ढेर कर दिया, बाकी की तलाश की जा रही है।

सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच चल रही है गोलीबारी 

वहीं, दूसरी तरफ सुरक्षा बल थानामंडी के मनियाल गली में आतंकवादियों की छिपे होने की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। यहां पर भी सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी चल रही है। हालांकि अभी तक किसी आतंकी के मारे जाने की सूचना नहीं है। 

कठुआ में भी मारा गया था एक पाकिस्तानी आतंकी

बता दें कि, बीते दिनों कठुआ जिले में भी सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया था। मारा गया यह पाकिस्तानी आंतकी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा था। यह घुसपैठ कर कठुआ पहुंचा था, लेकिन किसी भी घटना को अंजाम देने से पहले ही सुरक्षा बलों ने इस ढेर कर दिया। 

 Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार

#TerroristsKilled #SecurityForces #AntiTerrorOperation #WeaponsSeized #KupwaraInfiltration #KashmirTerror #IndianArmy

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *