Justin Trudeau successor: जस्टिन ट्रूडो के बाद अब कौन संभालेगा कनाडा की कुर्सी, क्या इस भारतवंशी के हाथों होगी कमान?
कनाडा में इस साल अक्टूबर से पहले चुनाव होने हैं। इससे पहले ही कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपने पद से इस्तीफे दे दिया है। दरअसल, अपनी पार्टी लिबरल सांसदों की नाराजगी के बीच 6 जनवरी को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। सार्वजनिक रूप से इस्तीफे की घोषणा करते हुए ट्रूडो ने कहा कि “वह एक लड़ाकू रहे हैं और उन्होंने कनाडा को और अधिक समृद्ध बनाया है, जो उनके कार्यकाल से पहले की स्थिति थी।” इस्तीफे के बाद सबसे बड़ा सवाल यह है कि अब ट्रुडो की जगह उनकी पार्टी का नेता (Justin Trudeau successor) कौन होगा? इसको लेकर चर्चा तेज हो गई है।
किसके हाथ होगी कनाडा की कमान (Justin Trudeau successor)
बता दें कि चार प्रमुख दावेदारों (Justin Trudeau successor) में एक भारतीय मूल के व्यक्ति का नाम भी सामने आ रहा है। इस रेस में सबसे बड़ा नाम टोरंटो की सांसद और पूर्व डिप्टी पीएम क्रिस्टिया फ्रीलैंड का आ रहा है। डिप्टी पीएम रहने के कारण ही क्रिस्टिया को सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है। बता दें कि फ्रीलैंड ने हाल ही में डिप्टी पीएम पद से इस्तीफा दिया है। कभी ट्रूडो की करीबी रहीं फ्रीडम ने कुछ महीनों से ट्रूडो की आलोचना शुरू कर दी थी। ट्रूडो की जगह लेने वालों में एक नाम भारतीय मूल की अनीता आनंद का भी है। अनीता ट्रूडो सरकार में रक्षा और फिर परिवहन मंत्रालय संभाल रही थीं। अनीता आनंद के पिता तमिलनाडु से हैं और मां पंजाब से हैं।
इसे भी पढ़ें:- चीन से लेकर नेपाल और तिब्बत तक कांप उठी धरती, 55 से अधिक लोगों की हुई मौत
कंजरवेटिव पार्टी के 10 साल के शासन के बाद सत्ता में आए थे (Justin Trudeau successor) जस्टिन ट्रूडो
गौरतलब हो कि ट्रूडो 2015 से कनाडा के प्रधानमंत्री हैं। वे कंजरवेटिव पार्टी के 10 साल के शासन के बाद सत्ता में आए थे। इस बीच ट्रूडो ने कहा कि “लिबरल पार्टी का नया नेता चुने जाने तक उनकी योजना प्रधानमंत्री बने रहने की है।” हालांकि उन्होंने अपनी लिबरल पार्टी के अध्यक्ष से नए नेता के चयन की प्रक्रिया शुरू करने को कहा है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि “संसद 24 मार्च तक निलंबित रहेगी और इस दौरान लिबरल पार्टी को नया नेता चुनने का समय मिलेगा। बता दें कि संसद का सत्र 27 जनवरी को फिर से शुरू होना था।”
Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार
#JustinTrudeau #CanadaPolitics #NextCanadaPM #IndianOriginLeader #CanadianLeadership #BreakingNews #PoliticalUpdate #CanadaNews #LeadershipChange #GlobalPolitics