केरल में जन्में दर्जी के बेटे ने इजरायल के साथ मिलकर किया Hezbollah से खेल?

Hezbollah

लेबनान में पेजर्स, वॉकी-टॉकी और सोलर पैनल में ब्लास्ट से पूरी दुनिया दहशत में है। इन धमाकों में करीब 34 लोगों की मौत हो गई और करीब 4000 हजार लोग घायल हैं। मरने वालों में हिजबुल्लाह संगठन के कई सदस्य भी शामिल हैं। हिजबुल्लाह (Hezbollah) ने इन धमाकों के पीछे इजरायल का हाथ बताते हुए बदला लेने की धमकी दी है। इन धमाकों के बाद जहां लेबनान और इजरायल के बीच तनाव अपने चरम पर पहुंच गया है, वहीं इन धमाकों में अब भारत का कनेक्शन निकलकर सामने आ रहा है। कुछ इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इसके पीछे केरल में जन्मे एक शख्स का हाथ है, जो अब वह नॉर्वे का नागरिक है।

हंगरी की प्रसिद्ध न्यूज वेबसाइट टेलेक्स ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि, हिजबुल्लाह (Hezbollah) के पेजर डील में बुलगेरियाई कंपनी नॉर्टा ग्लोबल लिमिटेड शामिल थी। इस कंपनी की स्थापना केरल के वायनाड में जन्मे नॉर्वे के नागरिक रिंसन होज़े ने की थी। रिंसन ने केरल में ही अपनी पढ़ाई की और यहां से एमबीए करने के बाद नॉर्वे चले गए। केरल के प्रमुख अखबार मनोरमा ने भी इस संबंध में रिपोर्ट प्रकाशित करते हुए बताया है कि, रिंसन के पिता होज़े मुथेदम वायनाड के मनांथावड़ी में रहकर दर्जी का काम करते थे। इस इलाके के लोग उन्हें ‘टेलर होज़े’ के नाम से जानते हैं। 

कैसे जुड़ा लेबनान ब्लास्ट से रिंसन होज़े का नाम?

बता दें कि, हिजबुल्लाह (Hezbollah) सदस्यों को सप्लाई हुए हजारों पेजर फटने के बाद आरोप पेजर बनाने वाली कंपनी पर लगा। इन पेजर्स पर ताइवानी कंपनी गोल्ड अपोलो का ब्रांड नाम था। हालांकि, नाम सामने आने के बाद गोल्ड अपोलो के अध्यक्ष सू चिंग-कुआंग ने सफाई देते हुए बताया कि “ये पेजर्स हमने नहीं बनाए थे, इस पर सिर्फ हमारा ब्रांड था। इन पेजर्स को हंगरी की कंपनी बीएसी कंसल्टिंग ने बनाए थे। इस फर्म के साथ गोल्ड अपोलो का तीन साल का लाइसेंस समझौता हुआ है।” 

मोसाद के साथ मिलकर पेजर बनाने का किया था काम 

वहीं, हंगरी के मीडिया आउटलेट टेलेक्स ने बताया कि बीएसी कंसल्टिंग का कोई ऑफिस नहीं है। यह बस एक पते पर रजिस्टर्ड है। बताया जा रहा है कि बीएसी कंसल्टिंग इजरायल द्वारा स्थापित एक फर्जी फर्म है। इसने हंगरी की कंपनी नॉर्टा ग्लोबल लिमिटेड के साथ सौदा किया था। नॉर्टा ग्लोबल के मालिक केरल में जन्मे रिंसन होज़े हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पेजर डील के पीछे असल में नॉर्टा ग्लोबल ही है और इस कंपनी ने इजरायली खुफिया विभाग मोसाद के साथ मिलकर पेजर बनाने का काम किया।

#IndiaIsrael #KeralaInAction #MiddleEastConflict #TailorSonSuccess #DefenceAlliance #GeopoliticalTies #SouthAsiaDefense

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *