Hafiz Abdul Rehman Makki Death: मुंबई हमले का गुनहगार हाफिज अब्दुल रहमान मक्की की हुई मौत

Hafiz Abdul Rehman Makki

मुंबई आतंकी हमलों के गुनहगार और प्रतिबंधित आतंकी संगठन जमात-उद-दावा (JUD) के डिप्टी चीफ हाफिज अब्दुल रहमान मक्की की दिल का दौरा पड़ने से मौत (Hafiz Abdul Rehman Makki Death) हो गई। पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, मक्की पिछले कुछ दिनों से बीमार था और लाहौर के एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था।

जमात-उद-दावा का डिप्टी चीफ था मक्की

हाफिज मक्की मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का रिश्तेदार था और जेयूडी का उप प्रमुख भी। आतंकी संगठन जेयूडी के अनुसार मक्की का दिल का दौरा पड़ा और अस्पताल में उसकी मृत्यु हो गई।

2020 में सुनाई गई थी सजा

मक्की को 2020 में आतंकवाद के वित्तपोषण के मामले में पाकिस्तान की आतंकवाद रोधी अदालत ने छह महीने की कैद की सजा सुनाई थी। इसके बाद से मक्की को लेकर खास चर्चा नहीं हुई थी।

इसे भी पढ़ें:- चीन के इस कदम से भारत और बांग्लादेश में मची खलबली, दोनों देश सकते में

2023 में घोषित हुआ था वैश्विक आतंकवादी

संयुक्त राष्ट्र ने 2023 में मक्की को वैश्विक आतंकवादी (Global Terrorist) घोषित किया था। इसके तहत उसकी संपत्ति जब्त कर ली गई थी, यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया गया था और हथियार रखने पर रोक लगा दी गई थी।

पाकिस्तानी विचारधारा का समर्थक

पाकिस्तान मुत्तहिदा मुस्लिम लीग (PMML) ने मक्की को पाकिस्तानी विचारधारा का समर्थक बताते हुए उसकी मौत पर दुख व्यक्त किया। हाफिज अब्दुल रहमान मक्की, जो आतंकवाद के कई मामलों में शामिल रहा, अब इस दुनिया को अलविदा कह चुका है।

Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार

#JUD #PMML #GlobalTerrorist #HafizAbdulRehmanMakkiDeath

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *