Winter skincare : इस तरह सर्दियों में इन नुस्खों को आजमा कर चुटकियों में दूर करें अपने हाथों की ड्राइनेस

Winter skincare

अक्सर सर्दियों में ज्यादातर महिलाओं के हाथ रूखे और सूखे दिखने लग जाते हैं।हाथों का रूखापन अजीब से दिखने लगता है। रूखी होने के चलते हाथों की स्कीन अजीब सी दिखने लगती है। बेशक सर्दियों (Winter skincare) की शुष्क हवा, हाथों की त्वचा को कई तरीकों से प्रभावित करती हैं। कारण यह कि अमूमन महिलाओं को पानी में हाथ डुबोकर ही काम करना होता है। जिसके चलते हाथ ड्राई होना शुरू हो जाते हैं और हाथों का रूखापन बढ़ने लगता है। यही नहीं, इसके चलते स्किन सेंसिटिव होने लगती है और बीच-बीच से कटना-फटना शुरू हो जाती है। ऐसे में देखा जाये तो सर्दियों में हाथों पर रूखापन होने के कई कारण हो सकते हैं। जिनमें हवा का शुष्क होना। बार-बार हाथों को धोना। बहुत गर्म पानी से हाथों को धोने पर भी हाथ ड्राई हो जाते हैं। इस दिक्कत को दूर करने में कुछ चीजों का असर दिख सकता है। यदि आप भी हाथों के रूखेपन से परेशान हैं, तो चिंता न करें। हम आपको ऐसे घरलू नुस्खे बताने जा रहे हैं जिनका उपयोग कर आप आसानी से इस समस्या से निजात पा सकते हैं। 

मॉइश्चराजइर लगाना ना भूलें – Winter skincare

रोजाना मॉइश्चराइजर लगाने से हाथों की स्किन की ड्राइनेस कम होती है इसलिए सर्दियों में हाथों की ड्राइनेस को दूर करने के लिए मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं।

शहद के साथ मिलाकर लगाएं एलोवेरा 

हाथों की स्किन के रूखेपन को दूर करने के लिए एलोवेरा जेल भी लगा सकते हैं। इसके अलावा एलोवेरा को शहद के साथ मिलाकर हैंड मास्क की तरह भी लगा सकते हैं। आप इसे सादा ही मॉइश्चराइजर की तरह लगा सकते हैं।   

नारियल तेल आता है काम 

हाथों की त्वचा अधिक रूखी-सूखी होने पर आप नारियल के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल, नारियल के तेल के फैटी एसिड्स स्किन पर नमी बनाए रखने का काम करते हैं। इसके अलावा नारियल तेल हाथों की त्वचा को मुलायम बनाए रखता है। 

बहुत अधिक गर्म पानी से परहेज करें 

सर्दियों में गर्म पानी में हाथ डुबोए रखना अच्छा तो लगता है लेकिन बहुत अधिक गर्म पानी से हाथ धोने से हाथ रूखे-सूखे हो जाते हैं। इससे स्किन का मॉइश्चर भी हट जाता है। इसलिए सर्दियों में गर्म पानी का अधिक इस्तेमाल करने से बचें। 

इसे भी पढ़ें:- सर्दियों में फिट और एक्टिव रहने का 8 आसान तरीका

दस्ताने पहनना न भूलें 

सर्दियों की ठंडी और सूखी हवा से हाथों को बचाए रखने के लिए ग्लव्स पहनना जरूर पहने। दस्ताने पहनने से हाथ ह्यूमिडिटी से बचे रहते हैं। इसके अलावा इससे स्किन पर नेचुरल ऑयल्स भी बने रहते हैं। 

शहद और कॉफी बना स्क्रब लगाएं 

शहद के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण स्किन की इरिटेशन और खुजली को दूर करते हैं और हाथ मुलायम भी बनते हैं। हाथों की ड्राइनेस दूर करने हेतु कॉफी और शहद को मिलाकर एक स्क्रब तैयार कर लें। फिर इस स्क्रब को हाथों पर मलें और कुछ देर लगाकर रखने के बाद धो लें। शहद और कॉफी के पैक से हाथों का रूखापन दूर होता है। 

Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार

#SoftHands #SkinHydration #DIYRemedies #WinterBeautyTips #NaturalSkincare #HealthySkin #WinterCare

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *