आतंकी साजिशों से संकट में Railway, 40 दिनों में 18 बार ट्रेन डिरेल करने की कोशिश

Railway

देश में रेलवे (Railway) ट्रैक पर ट्रेनों को डिरेल करने की बड़ी आतंकी साजिश चल रही है। बीते 40 दिनों में ही देश के अंदर ऐसी 18 घटनाएं सामने आ चुकी हैं। रेलवे ट्रैक पर कभी कभी पत्थर, कभी लोहे के सरिये, कभी गैस सिलेंडर तो कभी साइकिल रखकर ट्रेनों को पलटने की कोशिश की गई। रेलवे के लिए ये खतरा इसलिए बड़ा है, क्योंकि देश के करोड़ों लोग रोजाना इन्हीं ट्रेनों में ही सफर करते हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर कौन है जो हमारी ट्रेनों पर अटैक की प्लानिंग कर रहा है?

सुरक्षा एजेंसिया घटनाओं की जांच कर रही हैं

ऐसा नहीं है कि ट्रेनों को पलटने के लिए रेलवे (Railway) ट्रैक पर भारी वस्तु रखने की यह घटनाएं कुछ विशेष शहरों या राज्यों में ही हुई हैं। इस तरह की खतरनाक घटनाएं उत्तर प्रदेश से लेकर तेलंगाना, ओडिशा, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड और राजस्थान तक सभी जगह देखने को मिल रही हैं। ऐसी घटनाओं में अब आतंकी साजिश का शक गहरा गया है। एएनआई समेत अन्य सुरक्षा एजेंसिया सभी घटनाओं की जांच कर ऐसे मॉड्यूल का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं, जो ट्रेनों को डिरेल करने की साजिश में शामिल है। 

पाकिस्तानी आंतकी ने वीडियो जारी कर लोगों को भड़काया

पाकिस्तान के आतंकी फरहतुल्लाह घोरी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया था। जिसमें उसने लोगों को भारत के प्रति भड़काते हुए भारतीय ट्रेनों को बेपटरी करने को कहा था। इस वीडियो में ही उसने बताया था कि ट्रेनों को किस तरह से पलटा जा सकता है। आतंकी का यह वीडियो सामने आने के बाद ही कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को पटरी से उतारने की घटना हुई थी। यहां पर जांच के दौरान सुरक्षा एजेंसियों को एलपीजी सिलेंडर के अलावा पेट्रोल और माचिस मिली था, जो ट्रेनों को पटरी से उतारने की गहरी साजिश की तरफ इशारा करता है। इसमें आतंकी साजिश की एंगल की जांच एएनआई कर रही है और कई लोगों को गिरफ्तार भी कर चुकी है। 

 ट्रेनों को पलटने के पीछे आतंकी मॉड्यूल कर रहा है काम 

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में सुरक्षा एजेंसियों के हवाले से बताया गया कि, ट्रेनों को पलटने के पीछे आतंकी मॉड्यूल काम कर रहा है। जिसे पश्चिमी यूपी से कंट्रोल किया जा रहा है। यह मॉड्यूल सोशल मीडिया पर लोगों को उकसाता है साथ ही ट्रेनों को पलटने की तरकीबें भी बताता है।

#NationalSecurity #RailwayCrisis #PublicSafety#EmergencyMeasures #TransportSecurity #RailwayIncidents #CrisisManagement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *