IIT कानपुर ने बैंक परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए ‘साथी IBPS’ नाम से एक नया प्रोग्राम शुरू किया है। साथी प्रोग्राम IBPS (SATHEE IBPS Programme) क्लर्क परीक्षा की तैयारी में मदद करेगा और भविष्य में अन्य IBPS परीक्षाओं को भी कवर करेगा।
IIT कानपुर का साथी IBPS प्रोग्राम (SATHEE IBPS Programme) : बैंक परीक्षा की तैयारी अब होगी आसान
IIT कानपुर ने एक नया प्रोग्राम शुरू किया है जिसका नाम है साथी IBPS (SATHEE IBPS Programme)। यह प्रोग्राम उन लोगों की मदद करेगा जो बैंक की नौकरी पाने के लिए परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। ये परीक्षाएं IBPS यानी इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन द्वारा कराई जाती है।
प्रोग्राम का लक्ष्य
इस प्रोग्राम का मुख्य लक्ष्य है पूरे भारत के छात्रों को अच्छी पढ़ाई का मौका देना। खासकर उन छात्रों को जो गरीब हैं या जो दूर-दराज के इलाकों में रहते हैं। साथी IBPS प्रोग्राम IBPS क्लर्क परीक्षा के लिए खास पढ़ाई का सामान देता है। जल्द ही यह प्रोग्राम दूसरी IBPS परीक्षाओं के लिए भी मदद करेगा।
कैसे लें प्रोग्राम का लाभ
अगर आप इस प्रोग्राम में शामिल होना चाहते हैं तो आप ibps.iitk.ac.in पर जाकर अपना नाम लिखवा सकते हैं। या फिर आप अपने फोन में App Store या Google Play Store से साथी ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
IIT कानपुर के डायरेक्टर प्रोफेसर मनिंद्र अग्रवाल कहते हैं, “हमारा मकसद है कि अच्छी पढ़ाई हर किसी को मिले। हम नई तकनीक का इस्तेमाल करके पूरे देश के छात्रों की मदद कर रहे हैं। हम उन्हें सिर्फ परीक्षा के लिए नहीं, बल्कि अच्छे भविष्य के लिए तैयार कर रहे हैं।”
प्रोग्राम की खास बातें
इस प्रोग्राम के मुख्य जांचकर्ता प्रोफेसर अमेय करकरे बताते हैं कि साथी IBPS प्रोग्राम में एक खास AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाला पढ़ाने का तरीका है। यह तरीका हर छात्र की जरूरत के हिसाब से खुद को बदल लेता है। इससे हर छात्र को उसकी तैयारी में अलग से मदद मिलती है।
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के संयुक्त सचिव गोविंद जायसवाल कहते हैं, “साथी IBPS प्रोग्राम सबके लिए बनाया गया है। यह प्रोग्राम डिजिटल की खाई को कम करने के लिए बनाया गया है। यह एक ऐसा माहौल बनाता है जो IBPS परीक्षाओं की तैयारी कर रहे लोगों की मदद करता है। चाहे वे कहीं भी रहते हों या उनके पास पैसे हों या न हों।”
#IBPSPreparation #BankingCareer #SATHEEProgram #CompetitiveExams #BankingJobs #IBPSTraining #EducationInitiative