Kolkata RG Kar incident : कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुआ चौंकाने वाला यह खुलासा, बाद में लाकर रखी गई थी लाश?

Kolkata RG Kar incident

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज (Kolkata RG Kar incident) एवं अस्पताल में जूनियर महिला डॉक्टर की रेप और हत्या मामले में अब एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है। दरअसल, इस साल 9 अगस्त को अस्पताल की चौथी मंजिल पर बने सेमिनार रूम से जूनियर डॉक्टर का शव बरामद किया गया था। हाल ही में आरजी कर अस्पताल मामले की सीएफएसएल रिपोर्ट जांच एजेंसी सीबीआई को सौंपी गई है। हैरत की बात यह कि इस रूम में बलात्कार और हत्या के कोई सबूत ही नहीं मिले हैं। केंद्रीय फोरेंसिक अनुसंधान प्रयोगशाला (सीएफएसएल) की रिपोर्ट की माने तो घटनास्थल पर मृतका और हमलावर के बीच हाथापाई और मारपीट के कोई निशान नहीं मिले हैं। 

कोलकाता पुलिस और सीबीआई की जांच को लेकर भी उठ रहे हैं सवाल – Kolkata RG Kar incident

सीएफएसएल की रिपोर्ट में कहा गया है कि “सेमिनार कक्ष में नीले गद्दे पर मृतका और हमलावर के बीच संभावित हाथापाई के कोई संकेत नहीं मिले हैं। यहां तक ​​कि सेमिनार रूम के अंदर भी कहीं और इसका कोई निशान नहीं था।” अब ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सेमिनार रूम में महिला जूनियर डॉक्टर के साथ रेप ओर हत्या नहीं की हुई थी? बता दें कि इस मामले में कोलकाता पुलिस की जांच टीम और बाद में सीबीआई की जांच को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। शुरू में बताया गया था कि सेमिनार रूम में ही जूनियर डॉक्टर की हत्या और उसके संग मारपीट की गई थी। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह कि तो फिर ये सीएफएसएल रिपोर्ट में क्यों नहीं सामने आया है? 

इसे भी पढ़ें:- तुम्हारा इंटरपोल तो हमारा ‘Bharatpol’, अब भगौड़े अपराधियों की खैर नहीं

कहीं और रेप के बाद हत्या कर शव को सेमिनार रूम में लाकर लगा दिया गया था ठिकाने?

इस बीच ध्यान देने वाली महत्वपूर्ण बात यह कि आरजी कर की महिला जूनियर डॉक्टर की रेप-हत्या के बाद पीड़ित परिवार और प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों का कहना था कि “इस घटना से जुड़े सबूतों को मिटाया जा रहा है।” इस दौरान आरोप तो यहां तक ​​लगे थे कि योजनाबद्ध तरीके से महिला जूनियर डॉक्टर की अस्पताल में कहीं और रेप के बाद हत्या कर शव को सेमिनार रूम में लाकर ठिकाने लगा दिया गया था। हालांकि, इस आरोप का कोलकाता पुलिस ने खंडन किया था।

Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार

#BreakingNews #UnsettlingRevelation #KolkataUpdates #HospitalControversy #RGKarScandal #MedicalNews #ShockingIncident

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *