Car smoking ban : कार में बैठकर सिगरेट पीनेवालों की खैर नहीं, कट सकता है चालान  

Car smoking ban

शराब पीकर गाड़ी चलाने, गाड़ी तेज रफ्तार से चलाने अथवा सीट बेल्ट न लगाने पर तो मोटर व्हीक्ल एक्ट के तहत ट्रैफिक पुलिस चालान काट देती है। यह तो सभी जानते ही हैं। लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कार चलाने वाले नब्बे फीसदी लोग ऐसे भी हैं जिन्हें इस बात की जानकारी ही नहीं है कि कार चलाते वक्त सिगरेट पीने से भी चालान कट सकता है। कहने का अर्थ है कि कार चलाते समय फूंकने वालों की अब खैर नहीं है। ऐसे भी यदि अगर कार ड्राइव (Car smoking ban) करते हैं तो यातायात के नियमों की अनदेखी करना आपको भारी पड़ सकती है।

सिगरेट ही नहीं बल्कि गाड़ी में शराब पीने पर भी ट्रैफिक पुलिस कट सकती है चालान – Car smoking ban

बेशक ड्राइविंग करने वाले हर चालक को सभी ट्रैफिक नियमों की सही जानकारी होनी ही चाहिए। आइए आपको बताते हैं कि कार चलाते वक्त सिगरेट पीने पर चालान कटता है या नहीं? और कटता तो कितना?  वैसे तो कई देशों में कार में धूम्रपान करना पूरी तरह से प्रतिबंधित है। सिगरेट का धुआं कई हानिकारक रसायनों से भरा होता है जो कार में सवार दूसरे यात्रियों के लिए भी हानिकारक हो सकता है। कानून तो यहाँ तक है कि सिर्फ सिगरेट ही नहीं बल्कि गाड़ी में शराब पीने पर भी ट्रैफिक पुलिस चालान कट सकती है। 

इस धारा के तहत कटता है चालान 

गाड़ी में सिगरेट पीने पर डीएमवीएआर 86.1(5)/177 एमवीए के तहत पहली बार पकड़े जाने पर 500 रुपये का चालान कट सकता है। दूसरी बार पकड़े जाने पर 1500 रुपये का चालान देना पड़ सकता है। ऐसे में यदि चालान से बचना चाहते हैं तो आपको कार चलाते समय अथवा कार के भीतर बैठकर सिगरेट पीने से बचना चाहिए। मजे की बात यह कि बार-बार पकड़े जाने पर आपका चालान बढ़ता जाएगा।  

इसे भी पढ़ें:- तुम्हारा इंटरपोल तो हमारा ‘Bharatpol’, अब भगौड़े अपराधियों की खैर नहीं

सीएनजी कार चालकों को अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है

सीएनजी कार चालकों को अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है, ऐसा इसलिए कि मान लीजिए कि अगर गैस लीक हुई और उस वक्त यदि आप गाड़ी में बैठे धूम्रपान कर रहे हैं तो कार में ब्लास्ट हो सकता है। ऐसे में जान जाने का जोखिम अधिक हो सकता है।

Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार

#VehicleSafety #SmokeFreeCars #ChallanAlert #RoadSafetyIndia #SmokingFine #TrafficAwareness #VehicleLaws

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *