Tirupati Effects : अयोध्या और मथुरा समेत यूपी के इन बड़े मंदिरों में मिठाई प्रसाद लगा बैन

Tirupati and Mathura Ban

विश्व प्रसिद्ध तिरुपति (Tirupati) मंदिर के लड्डू प्रसादम में कथित चर्बी की मिलावट सामने आने के बाद से उत्तर प्रदेश के सभी मंदिर अलर्ट पर हैं। अयोध्या (Ayodhya), मथुरा (Mathura) और प्रयागराज के सभी प्राचीन और प्रसिद्ध मंदिरों ने अपने प्रसाद व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया है। इन मंदिरों में अब भक्त अपने आराध्य को मिठाई जैसे बाहरी प्रसाद नहीं अर्पित कर पाएंगे। अयोध्या मंदिर के मुख्य पुजारी ने जहां बाहरी प्रसाद पर रोक लगाने की बात कही है, वहीं मथुरा के मंदिर भी प्रसाद में मिठाई की जगह अब सिर्फ फल-फूल अपनाने का फैसला किया है। इसी तरह प्रयागराज के तीन बड़े मंदिरों ने भी प्रसाद लेने के नियम को सख्त बना दिया है। 

मंदिरों को अपवित्र करने की रची जा रही है अंतरराष्ट्रीय साजिश

राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने मीडिया से बातचीत में बाहरी प्रसाद पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की बात कहते हुए प्रसाद में इस्तेमाल होने वाले घी की शुद्धता पर चिंता जताई। साथ ही प्रसाान से अपील किया कि, भगवान को अर्पित होने वाले सभी प्रसाद मंदिर के पुजारियों की देखरेख में तैयार किए जाएं। सत्येंद्र दास ने कहा कि, प्रसाद में अनुचित पदार्थ मिलाकर मंदिरों को अपवित्र करने की अंतरराष्ट्रीय साजिश रची जा रही है। इसलिए, देशभर में बेचे जाने वाले घी और तेल की गुणवत्ता की गहन जांच होनी चाहिए। 

मथुरा (Mathura) में अब मिठाई की जगह सिर्फ फल-फूल 

वहीं, मथुरा के धर्म रक्षा संघ ने ‘प्रसादम’ की प्राचीन शैली पर वापस लौटने का फैसला किया है। इसके तहत मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले भक्त अब राधा-कृष्ण को फल-फूलों के साथ सिर्फ प्राकृतिक सामग्रियां ही प्रसाद में अर्पित कर सकेंगे। प्रसाद में मिठाई चढ़ाना अब पूरी तरह वर्जित होगा। धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ गौड़ ने प्रसादम की नई व्यवस्था की जानकारी देते हुए बताया कि, विभिन्न धर्म गुरुओं और संगठनों ने मंदिर की शुद्धता को बनाए रखने के लिए प्राचीन शैली में लौटने का फैसला किया है। 

प्रयागराज के मंदिरों में हुआ यह बदलाव

इसी तरह, प्रयागराज के अलोप शंकरी देवी, प्राचीन बड़े हनुमान और मनकामेश्वर समेत कई मंदिरों ने मिठाई समेत बाहर से तैयार सभी वस्तुओं को प्रसाद के तौर पर स्वीकार्य करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इन मंदिरों में भक्तों अब सिर्फ नारियल, फल, फूल और सूखे मेवे ही भगवान को अर्पित कर सकेंगे। 

#TirupatiEffect #TemplePrasadBan #UPTempleNews #AyodhyaMathuraTemples #TempleTraditions #ReligiousNews #TempleRegulations

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *