Taliban Pakistan War Situation: तालिबान ने पाकिस्तान पर किया हमला, 16 से ज़्यादा पाक सैनिकों की मौत
पाकिस्तान और तालिबान के बीच डूरंड लाइन पर तनाव युद्ध (Taliban Pakistan War Situation) जैसे हालात में बदल गया है। हाल ही में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के आतंकियों द्वारा 16 पाकिस्तानी सैनिकों की हत्या के बाद, पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के पाक्तिका और खोस्त प्रांत में हवाई हमले किए। इन हमलों में करीब 50 लोगों की जान चली गई। पाकिस्तान का दावा है कि उसने इन हवाई हमलों में TTP के आतंकियों को निशाना बनाया है।
Taliban Pakistan War Situation: तालिबान का पलटवार
इन हमलों से नाराज तालिबान ने डूरंड लाइन के पास स्थित पाकिस्तानी सेना की चौकियों पर हमला कर 19 पाकिस्तानी सैनिकों को मारने का दावा किया है। साथ ही तालिबान ने दो पाकिस्तानी चौकियों पर कब्जा करने का भी दावा किया है।
डूरंड लाइन का विवाद
डूरंड लाइन (Durand line) जिसे अंग्रेजों ने खींचा था, लंबे समय से विवाद का विषय बनी हुई है। अफगानिस्तान इस रेखा को कभी मान्यता नहीं देता। यह विवाद पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच लगातार तनाव का कारण रहा है। हाल के घटनाक्रम के बाद एक बार फिर डूरंड लाइन को लेकर विवाद गहरा गया है।
हालात और संघर्ष की स्थिति
शनिवार रात तक दोनों पक्षों के बीच संघर्ष जारी था। हालांकि, फिलहाल स्थिति शांत बताई जा रही है। इस हिंसा के चलते हजारों अफगान नागरिकों को पलायन करना पड़ा है। पाकिस्तानी सेना ने स्वीकार किया है कि डूरंड लाइन के पास कई स्थानों पर झड़पें हुईं, लेकिन उनका कहना है कि इन हमलों में केवल एक पाकिस्तानी सैनिक मारा गया है।
इसे भी पढ़ें:- चीन के इस कदम से भारत और बांग्लादेश में मची खलबली, दोनों देश सकते में
अफगानिस्तान का रुख
अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने इस संघर्ष पर बयान जारी करते हुए डूरंड लाइन को “काल्पनिक रेखा” करार दिया है। मंत्रालय ने कहा कि 28 दिसंबर को उन पाकिस्तानी इलाकों पर हमला किया गया जहां से अफगानिस्तान की जमीन पर हमले किए जाते थे। अफगान सेना ने दावा किया है कि उसने पाकिस्तान की कई चौकियों को तबाह कर दिया है।
तालिबान का ऐलान
तालिबान ने फिर स्पष्ट किया है कि वह डूरंड लाइन को मान्यता नहीं देता। अफगान रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि यह एक काल्पनिक रेखा है और अफगानिस्तान की कोई भी सरकार इसे कभी स्वीकार नहीं करेगी। तालिबान ने भी यह दोहराया कि डूरंड लाइन के उस पार का इलाका पाकिस्तान का हिस्सा नहीं है। डूरंड लाइन का मुद्दा दशकों से पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच विवाद का कारण बना हुआ है। हाल के संघर्ष ने इस विवाद को और भड़का दिया है, जिससे क्षेत्र में शांति बहाल करना एक बड़ी चुनौती बन गया है।
Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार
#TalibanPakistanWarSituation #TalibanPakistanWar #War #Taliban #Pakistan #Durandline