प्रमुख खबरें

Tirupati stampede: इस तरह तिरुपति में मची भगदड़, 6 की हुई मौत 

Tirupati temple incident

आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले स्थित विश्वप्रसिद्द तिरुपति मंदिर में बुधवार को भगदड़ (Tirupati stampede) मच गई। इस हादसे में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई। कई लोग घायल हो गए। आज मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू घायलों से मिलने के लिए गुरुवार को तिरुपति पहुंचेंगे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक तिरुमला स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में यह भगदड़ उस समय मची, जब वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए सैकड़ों लोग टोकन पाने की कोशिश कर रहे थे। लोग वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए टिकट लेने के लिए धक्का-मुक्की कर रहे थे। बड़ा सवाल यह कि आखिर तिरुपति मंदिर में अचानक भगदड़ मची कैसी? 

टोकन पाने की होड़ के चलते (Tirupati stampede) मची भगदड़ 

दरअसल, 10 जनवरी से शुरू होने वाले 10 दिवसीय वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए देश भर से सैकड़ों श्रद्धालु तिरुपति पहुंचे हैं। तिरुपति मंदिर के खास वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए टोकन लिया जाता है। टोकन लेने के बाद ही दर्शन के लिए अंदर जा सकते हैं। जानकारी के मुताबिक वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए मंदिर परिसर में कुल आठ जगहों पर टोकन बाटें जा रहे थे। टोकन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी लाइन थी। टोकन पाने के लिए भक्त इस कदर आतुर थे कि गेट खुलते ही भक्त खुद को नियंत्रित ही नहीं कर सके और टोकन पाने की जल्दबाजी में अचानक भगदड़ (Tirupati stampede) मच गयी। भगदड़ भी ऐसी कि 6 लोगों की जान चली गयी।    

इसे भी पढ़ें:- जानिए वैकुंठ एकादशी का महत्त्व, पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

गेट खुलते ही बेकाबू होकर लोग आगे बढ़ने (Tirupati stampede) लगे

वैकुंठ द्वार का दर्शन 10 जनवरी से होना था। इसलिए टोकन 9 जनवरी से बांटे जाने थे। बड़ी बात यह कि इसके लिए कतार 8 जनवरी से ही लगी थी। 9 जनवरी यानी की सुबह टोकन के लिए काउंटर खुलने थे, मगर उससे पहले ही बुधवार की रात को भगदड़ (Tirupati stampede) मच गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक तिरुमला तिरुपति देवस्थानम के चीफ बीआर नायडू की मानें तो एक पुलिस उपाधीक्षक​​ ने गेट खोले और गेट खुलते ही सभी लोग आगे बढ़ने लगे। अचानक लोगों के आगे बढ़ने से भगदड़ मची। कहा जा रहा है कि टोकन के लिए कुल 4 हजार से अधिक लोग थे। बता दें कि वैकुंठ द्वार दर्शनम का कार्यक्रम 19-20 जनवरी तक चलेगा। ध्यान देने वाली बात यह कि वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में यह भगदड़ ऐसे समय पर हुई है, जब यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत होने वाली है।

Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार

#TirupatiTemple #AndhraPradeshNews #TirupatiUpdates #DevoteeTragedy #TirupatiPilgrimage #TempleSafety #TirupatiDisaster

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *