Top 5 universities in USA: ये है यूएसए की टॉप 5 यूनिवर्सिटी
अमूमन हर किसी का सपना होता है कि वो अपनी पढ़ाई-लिखाई विदेशों में जाकर करे। यदि आप भी विदेश जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं, विशेषकर अमेरिका में, तो आपको सबसे पहले अमेरिका की टॉप 5 बेस्ट यूनिवर्सिटी (Top 5 universities in USA) के बारे में पता होना चाहिए। बता दें कि टाइम्स हायर एजुकेशन ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 को जारी कर दिया है। क्या आप भी अमेरीका जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं? भारत से हर साल हजारों की संख्या में स्टूडेंट्स पढ़ने अमेरिका जाते हैं। ऐसे में यदि आप भी अमेरिका जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं तो यह जान लें कि टाइम्स हायर एजुकेशन, वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 के अनुसार अमेरिका के टॉप यूनिवर्सिटी कौन-सी हैं? यह जानने के बाद ही आप यूनिवर्सिटी के लिए अप्लाई करें।
ये हैं यूएसए की टॉप 5 (Top 5 universities in USA) यूनिवर्सिटी
मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कैंब्रिज
टाइम्स हायर एजुकेशन, वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 के अनुसार यह यूएस की टॉप यूनिवर्सिटी है। इसकी स्थापना 1861 में हुई थी। टाइम्स हायर एजुकेशन ने इस इंस्टीट्यूट को यूएस की टॉप यूनिवर्सिटी करार दी है।
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी (Top 5 universities in USA)
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की स्थापना वर्ष 1924 में गई थी। टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 के अनुसार यह यूएस की सेकंड टॉप यूनिवर्सिटी है। बता दें कि यह स्टेट्स की सबसे बड़ी प्राइवेट यूनिवर्सिटी है। इसके सेकंड टॉप ने का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं क्योंकि यह अपने 13 स्कूलों की सहायता से अंडरग्रेजुएट और ग्रेजुएट स्टूडेंट्स को डिग्री प्रदान करती है।
प्रिंसटन यूनिवर्सिटी है यूएस की तीसरी टॉप यूनिवर्सिटी (Top 5 universities in USA)
यूनिवर्सिटी प्रिंसटन यूनिवर्सिटी है। इसकी स्थापना वर्ष 1746 में हुई थी। यह यूनिवर्सिटी 37 डिग्री प्रोग्राम और 50 इंटरडिपार्टमेंटमेंटल सर्टिफिकेट प्रोग्राम प्रदान करती है।
इसे भी पढ़ें:- जानिए मंकीपॉक्स वायरस के लक्षण, रोकथाम और उपचार
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (Top 5 universities in USA) की स्थापना साल 1885 में हुई थी। इस यूनिवर्सिटी को दुनियाभर में इसके एसटीईएम प्रोग्राम और इसके सात स्कूलों में बिजनेस, लॉ और ह्यूमैनिटीज में शिक्षा देने के लिए जाना जाता है।
कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
यह एक स्वतंत्र और प्राइवेट यूनिवर्सिटी है। बात करें इसके कैंपस की तो इसका कैंपस 124 एकड़ जमीन में फैला हुआ है। यह यूएस की पांचवीं टॉप यूनिवर्सिटी है।
Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार
#StudyInUSA #Top5Universities #USUniversityRanking #HigherEducationUSA #BestUniversities #USACollegeGuide #USATopColleges