सुनकर ही ताज्जुब होता है कि जिस देश में नवरात्रों में कन्या पूजन होता हो, उस देश में एक 12 साल की नाबालिग को उसके अपने ही सगे पिता, दादा और चाचा ने एक साल तक हवस का शिकार बनाये रखा। संपूर्ण मानवता को शर्मसार करने वाली यह घटना यूपी के औरैया जिले के बिधूना कोतवाली क्षेत्र स्थित एक गांव की है, जहां गांव की एक नाबालिग बच्ची ने अपने दादा, पिता और चाचा पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। जिससे वह गर्भवती हो गई। जानकारी के मुताबिक बच्ची के पिता किसान हैं और दादा, चाचा बकरियां चराते हैं। करीब डेढ़ माह पहले नाबालिग की मां की मौत हो गई। पीड़िता ने बताया कि “पिछले एक साल से दादा खेत में ले जाकर और पिता, चाचा कमरे में अकेला पाकर उसके साथ दरिंदगी करते थे। और इस बीच उन्होंने मुझे धमकाया और जान से मारने की धमकी भी दी।”
अपनी मौसी के साथ थाने पहुंचकर दर्ज कराई शिकायत – Child abuse in UP
बता दें कि गर्भवती होने के बाद पीड़िता अपनी मौसी के साथ थाने पहुंची। और थाने पहुंचकर जब उसने अपनी आपबीती सुनाई, तब उसकी दर्द भरी दास्तां सुनकर सभी लोग हैरत में पड़ गए। पीड़िता ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि “उसके अपने सगे दादा, पिता और चाचा ने कई महीनों तक दुष्कर्म किया। वह दो महीने की गर्भवती है और इसके जिम्मेदार उसके अपने हैं।”
इसे भी पढ़ें:- संभल की जामा मस्जिद के ठीक सामने पुलिस चौकी का निर्माण शुरू, हर हर महादेव और जय बजरंग बली के लगे नारे
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी दादा, पिता और चाचा को लिया हिरासत में
हवस का शिकार पीड़िता ने पुलिस को बताया कि “कुछ दिन पहले जब उसे पता चला कि वह गर्भवती है तो उसने दादी और चाची को यह बात बताई लेकिन वो लोग नहीं माने।” मामले को दबाने के लिए चाची और दादी ने उसे दवा खाने की सलाह दे दी। इस दरम्यान यह बात जब आरोपियों के कानों में पड़ी तो वेउसकी हत्या की साजिश करने लगे। इसी बीच पीड़िता ने हिम्मत जुटाई और दिबियापुर अपनी मौसी के यहां पहुंची और उनको यह सारी बात बताई और फिर थाने पहुंची। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए घटना के आरोपी दादा, पिता और चाचा को हिरासत में लेकर पूछताछ की है और पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है। खैर, सोचनीय बात यह कि जब सगे खून के रिश्ते ही दगाबाज निकल जाएं तो ऐसे में आज के जमाने में किस पर भरोसा किया जाए और किस पर नहीं, यह सबसे बड़ा यक्ष प्रश्न बन गया है।
Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार
#HorrificCrime #StopAbuse #ProtectOurChildren #HumanRights #CrimeAwareness #EndChildAbuse #JusticeDelayedIsJusticeDenied