प्रमुख खबरें

USA wildfire destruction: धधक उठा अमेरिका, आग ने मचाई तबाही, 1500 से अधिक घर चपेट में

USA wildfire destruction

अमेरिका के लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग अब रिहायशी इलाकों तक पहुंच गई है। तेजी से फैलती आग ने विकराल (USA wildfire destruction) रूप ले लिया है, जिससे लोगों को खतरा बढ़ गया है। जंगलों में फैली इस आग ने कई घरों को जला दिया, जिससे हजारों लोग अपना घर छोड़ने को मजबूर हो गए।  जंगल में फैली ये आग अब कितना बड़ा रूप ले चुकी है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उसके फैलाव को देखते हुए हजारों लोगों को अपने घरों को मजबूरन खाली करना पड़ा है। जिस इलाके में ये आग लगातार फैल रही है वहां से अब तक कुल 70 हजार से अधिक लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। 

अमेरिका के जंगलों में लगी ये आग (USA wildfire destruction) अब धीरे-धीरे रिहायशी इलाकों तक पहुंच गई है

बताया जा रहा है कि इस भीषण आग की वजह से 1500 से अधिक घर चपेट में आ चुके हैं। इस आग की वजह से अरबों डॉलर के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। इस हादसे में अब तक कम से कम 5 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है। आपको बता दें बीते मंगलवार को पहली बार जंगल में आग लगने की ये घटना (USA wildfire destruction) सामने आई थी। अमेरिका के जंगलों में लगी ये आग अब धीरे-धीरे रिहायशी इलाकों तक पहुंच गई है। इसके बाद से लगातार आग का फैलाव जारी है। कहा जा रहा है कि ये आग बीते दिनों में लगभग पांच हजार एकड़ से अधिक जमीन को अपनी चपेट में ले चुकी है।

जंगलों में आग लगने (USA wildfire destruction) की ये घटना कोई पहली बार नहीं हुई है

अमेरिका के जंगलों में आग लगने (USA wildfire destruction) की ये घटना कोई पहली बार नहीं हुई है। इससे पहले भी कई बार अमेरिका के जंगलों में ऐसी आग लग चुकी है। अब ऐसे में ये एक बड़ा सवाल है कि आखिर अमेरिका के जगंल में इतनी आग लगती ही कैसे है। बता दें कि अमेरिका के जंगलों में आग लगने की सबसे बड़ी वजहों में से एक है जलवायु परिवर्तन। जी हां, जलवायु परिवर्तन की वजह से जंगलों में गर्मी बढ़ी है। गर्मी के बढ़ने के कारण सूखे पत्तों में आग सबसे पहले पकड़ती है। सूखे पत्तों से लगी आग धीरे-धीरे जंगल के बड़े हिस्से में फैल जाती है।  कई बार आग मानवीय लापरवाही के कारण भी लग जाती है। फिर चाहे बात पायरोटेक्निक डिवाइस के इस्तेमाल की हो या फिर बिजली की लाइनों के आर्क की। लापरवाही के चलते आग लग जाती है। 

 तेज हवाओं के कारण भीषण आग (USA wildfire destruction) फैल गई है 

कैलिफोर्निया में जंगल की आग के कारण हालात और भी खराब हो गए हैं। दक्षिणी कैलिफोर्निया में तेज हवाओं के कारण भीषण आग (USA wildfire destruction) फैल गई है। राष्ट्रीय मौसम सेवा ने कहा है कि “तेज हवाएं स्थिति को और बिगाड़ सकती हैं। लॉस एंजिल्स यूनिफाइड स्कूल डिस्ट्रिक्ट ने बताया कि आग के कारण तीन स्कूलों के छात्रों को अस्थायी रूप से दूसरी जगह भेजा जा रहा है। बचाव दल दिन-रात लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम कर रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें:- डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को दिया अल्टिमेटम, कहा ‘सबकुछ हो जाएगा बर्बाद

आसमान में धुएं (USA wildfire destruction) का एक बड़ा सा गुबार सा बन गया है

आग के बड़ते दायरे को देखते हुए लॉस एंजिल्स यूनिफाइड स्कूल डिस्ट्रिक्ट के सभी स्कूल गुरुवार को बंद रहेंगे। इस भीषण आग को लेकर अधीक्षक अल्बर्टो कार्वाल्हो ने कहा कि “आग स्थितियों को वांछनीय से कम और कुछ मामलों में बेहद खतरनाक बना रही है। शुक्रवार को भी स्कूल खोले जाएंगे या नहीं इसे लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं हो पाया है।” बता दें कि आग की वजह से आसमान में धुएं (USA wildfire destruction) का एक बड़ा सा गुबार सा बन गया है। जिस वजह से आसपास की विजिबिलिटी काफी कम हो चुकी है।  

Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार

#AmericaBurning #Wildfire2025 #FireDisaster #EmergencyResponse #NatureOnFire #FirefightersInAction #WildfireEvacuation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *