Hyderabad: दुर्गा पूजा पंडाल में तोड़फोड़, मां की प्रतिमा का हाथ तोड़ा, पूजा का सामान बिखेरा

Hyderabad दुर्गा पूजा पंडाल में तोड़फोड़

हैदराबाद में दुर्गा पूजा पंड़ाल के अंदर तोड़फोड़ और प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का बड़ा मामला सामने आया है। हैदराबाद के नामपल्ली प्रदर्शनी मैदान में आयोजित दुर्गा पूजा में कुछ असामाजिक तत्वों ने घुसकर तोड़फोड़ की है। अज्ञात आरोपियों ने मां दुर्गा की प्रतिमा का हाथ तोड़ दिया साथ ही पूजा का सामान भी फेंक दिया। घटना के बाद से ही हिन्दू समाज आक्रोशित है, इलाके में तनाव फैल गया है।

इलाके में भारी पुलिस बल की कर दी गई है तैनाती 

इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। मौके पर पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी भी मौजूद हैं। इस घटना की जांच बेगम बाजार थाना पुलिस कर रही है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ शक के आधार पर पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है। आला अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को मामले की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने का भरोसा दिया है। 

इसे भी पढ़ें: हैदराबाद का वो बाजार जहां अमीर बूढ़े खरीदते हैं जवान दुल्हन

डांडिया कार्यक्रम के बाद हुई पंडाल में तोड़फोड़ 

दुर्गा पूजा पंडाल

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नामपल्ली प्रदर्शनी सोसायटी में हर साल नवरात्र के मौके पर देवी पूजा का आयोजन होता है। इसमें सोसायटी के अलावा आसपास के लोग भी बड़ी संख्या में भाग लेते हैं। बताया जा रहा है कि यहां दुर्गा पूजा पंडाल में गुरुवार रात डांडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के समाप्त होने के बाद सभी अपने घर चले गए थे, सुबह आने पर प्रतिमा टूटी हुई मिली और पूजा सामान बिखरा हुआ था। घटना की जानकारी मिलने पर एसीपी ए.बी.डी.एस. चंद्रशेखर भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर बेगम बाजार पुलिस जांच कर रही है। 

बिजली काटी और सीसीटीवी तोड़ा, फिर बचाया उत्पात  

पुलिस जांच में पता चला है कि असामाजिक तत्व डांडिया कार्यक्रम खत्म होने के बाद देर रात पंडाल में घुसे थे। इन आरोपियों ने पहले पंडाल की बिजली सप्लाई काटी और उसके बाद वहां लगे सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया। इसके बाद आरोपियों ने पूरे पंडाल में जमकर तोड़फोड़ किया। बताया जा रहा है कि ये आरोपी काफी समय तक पंडाल में रहे, लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लग सकती। घटना की जानकारी सुबह पंडाल में पहुंचने के बाद मिली। 

 Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार

#ReligiousVandalism #DurgaIdolDamaged #SecurityConcerns #CulturalHeritage #PujaOutrage #HyderabadNews #ReligiousRespect

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *