हमास चीफ याह्या सिनवार मौत से पहले था खौफ में, ड्रोन ने कैद की ‘गाजा के लादेन’ की आखिरी फुटेज

गाजा के लादेन

इजरायल को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इजरायली सेना ने 7 अक्तूबर 2023 हमले के मास्टरमाइंड हमास चीफ याह्या सिनवार को मार गिराया है। इजरायली सैन्य बल आईडीएफ के प्रवक्ता ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि हमास चीफ याह्या सिनवार उस समय मारा गया, जब वह इजरायली सेना से छुप कर भाग रहा था। इसी दौरान सैनिकों ने उसे देख लिया। गोलीबारी से बचने के लिए वह एक इमारत में छिपा था, जिसे इजरायली सेना ने बम से उड़ा दिया। इजरायली सेना सिनवार के आखिरी पलों की ड्रोन फुटेज भी जारी की है, जिसमें वह एक छोटी छड़ी पकड़े इमारत के अंदर मलबे के बीच डरा हुआ बैठा नजर आ रहा है। ड्रोन जब उसके पास जाता है, तो वह छड़ी से उसे मारने की कोशिश करता है। 

इजरायली सेना के प्रवक्ता ने इस पूरे घटनाक्रम का विस्तृत ब्योरा देते हुए बताया कि, बीते बुधवार की सुबह 10 बजे के आसपास गाजा में सर्च ऑपरेशन कर रही हमारी 450वीं बटालियन के सैनिकों ने कुछ संदिग्ध व्यक्ति को एक इमारत के अंदर जाते देखा और घेराबंदी कर दी। जिसके बाद दोपहर 3 बजे सेना ने ड्रोन के जरिए देखा कि उस इमारत में छिपे तीन लोग एक दूसरे इमारत में जाने का प्रयास कर रहे हैं। दो लोगों ने खुद को कंबल से ढंक रहा था, जबकि तीसरा व्यक्ति उनके पीछे चल रहा था।

टैंक से फायर कर पूरी इमारत उड़ा दी 

गाजा के लादेन

इन तीनों आतंकियों को भागता देख इजरायली सैनिकों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। जिससे दो आतंकवादी एक इमारत में भाग गए और तीसरा एक दुसरी इमारत में चला गया। यही तीसरा आतंकी ही याह्या सिनवार था। हालांकि, इजरायली सैनिकों को उस समय तक इसके सिनवार होने का पता नहीं था। इन आतंकियों के इमारत में छुपने के बाद इजरायली सेना ने उन पर टैंक से फायर शुरू कर दिए। कुछ देर बाद इमारत में एक ड्रोन भेजा गया, जिसमें एक घायल व्यक्ति अपना चेहरा ढके हुए सोफे पर बैठा नजर आया। जब ड्रोन उसके पास पहुंचा तो उसने छड़ी फेंककर ड्रोन गिराने की कोशिश की। इसके बाद सेना ने टैंक से लगातार फायर कर इमारत को ध्वस्त कर दिया। 

इसे भी पढ़ें:- हिजबुल्लाह ने बिनयामीना मिलिट्री बेस पर किया हमला, 4 इजरायली जवान शहीद, 70 घायल!

 इजरायली सैनिकों ने शव को मलबे से निकाल इजरायल दिया भेज 

इजरायली सेना गुरुवार को जब इमारत की तलाशी ली तो उन्हें याह्या सिनवार की तरह दिखने वाले व्यक्ति का शव मलबे में पड़ा मिला। इसकी पुष्टि के लिए शव की एक उंगली काट कर इजरायल भेजा गया। जहां पर डीएनए टेस्ट और अन्य परीक्षणों से पता चला कि मारा गया आतंकी याह्या सिनवार ही था। इजरायली सैनिकों ने शव को मलबे से निकाल इजरायल भेज दिया है।

Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार

#LastMoments #Terrorism #MiddleEastCrisis #GazaStrip #OsamaBinLaden #WarOnTerror

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *