Ajit Pawar Sharad Pawar conflict: क्या सच में शरद पवार के सांसदों को तोड़ने की साजिश रच रहे हैं अजित पवार? 

Ajit Pawar Sharad Pawar conflict

महाराष्ट्र में सियासी पारा गरमाया हुआ है। चाचा-भतीजे की लड़ाई सुर्ख़ियों में बनी हुई है। दरअसल, इन दिनों भतीजे की पार्टी एनसीपी पर उनके विरोधी इस बात का आरोप लगा रहे हैं कि अजित पवार की पार्टी  शरद पवार की पार्टी के सांसदों को तोड़ने की कोशिश में लगी हुई है। अब ऐसे में दोनों के बीच मची खींचतान के बीच यह सवाल उठ रहा है कि क्या अजित पवार सच में चाचा शरद पवार (Ajit Pawar Sharad Pawar conflict) की पार्टी के सांसदों को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं? क्या सच में अजित चाचा की पार्टी के नेताओं के अपने पाले में लाने की कोशिश कर रहे हैं? बता दें कि चाचा और भतीजे के बीच मची सियासी उठापटक के बीच अजित पवार ने सफाई देते कहा कि “प्रतिद्वंद्वी गुट के सांसदों के दलबदल की राकांपा की कोशिश संबंधी बातें सरासर झूठ है।” 

अजित पवार ने लगे आरोपों (Ajit Pawar Sharad Pawar conflict) को किया खारिज 

बता दें कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बृहस्पतिवार को इन आरोपों (Ajit Pawar Sharad Pawar conflict) को खारिज कर दिया कि “उनकी पार्टी के सहयोगी सुनील तटकरे ने शरद पवार नीत प्रतिद्वंद्वी गुट के सदस्यों को फोन कर पाला बदलने के लिए कहा था।” दरअसल, बुधवार को शरद पवार की राकांपा के विधायक और राज्य के पूर्व मंत्री जितेन्द्र अव्हाड ने अपनी पार्टी प्रमुख शरद पवार और उनकी बेटी सुप्रिया सुले का जिक्र करते हुए आरोप लगाया था कि “अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख सुनील तटकरे ने प्रतिद्वंद्वी गुट के सांसदों से बाप, बेटी को छोड़ने के लिए कहा था।” अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताते हुए सुनील तटकरे ने कहा कि “ये बयान 2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में मिली हार के बाद अपने लोगों को एकजुट रखने का के लिए है।” 

इसे भी पढ़ें:- केजरीवाल ने उठाया जातीय मुद्दा, कहा देश के पीएम और गृहमंत्री ने जाट समाज को दिया धोखा

राकांपा-एसपी के सांसदों ने कही यह बात 

यही नहीं, राकांपा-एसपी के सांसद नीलेश लंके, अमर काले सहित दो अन्य ने मीडिया के सामने स्पष्ट किया कि “तटकरे या किसी अन्य ने उनसे संपर्क नहीं किया है। अगर ये लोग कह रहे हैं कि उन्हें कोई फोन कॉल नहीं आया, तो आरोप क्यों लगाए जा रहे हैं।” इस बीच अपनी बात रखते हुए अजित पवार ने कहा (Ajit Pawar Sharad Pawar conflict) कि “यह सब झूठ है।” 

Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार

#MaharashtraPolitics #NCPPolitics #AjitVsSharad #IndianPolitics #PoliticalCrisis #MaharashtraCrisis #NCPDrama

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »