Amit Shah Statement : अमित शाह के बयान से इंडी गठबंधन को मिला चुनावी मुद्दा, भड़के लालू, सकते में भाजपा 

AmitShahStatement

लोकसभा में संविधान पर बहस के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah Statement) द्वारा डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान ने विपक्षी पार्टियों के हाथ एक बड़ा मुद्दा थमा दिया है।  दरअसल, अगले साल बिहार और दिल्ली में विधानसभा के चुनाव होने हैं। जिस तरह से अमित शाह के बयान पर विपक्ष ने कोहराम मचाया है, उससे यह बात साफ हो गई है कि आगामी विधानसभा चुनावों में यह मुद्दा जरूर बनेगा। इसी बहाने विपक्ष अपने नैरेटिव को स्थापित करने की कोशिश करेगा कि भाजपा जब अंबेडकर से इतना घृणा करती है तो उनके संविधान के प्रति उसका क्या रुख होगा। दरअसल, संसद में संविधान पर हो रही बहस के दौरान केंद्रीय गह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में कांग्रेस और विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा था कि “अभी एक फैशन हो गया है, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिलता।”

अमित शाह ने उनके भगवान का अपमान किया है – Amit Shah Statement

अमित शाह के बयान पर विपक्ष की आक्रामकता इस कदर बढ़ गई है कि इसे लेकर अब तो भाजपा भी गंभीर हो गई है। सदन में बयान के बाद अमित शाह को प्रेस कान्फ्रेंस कर सफाई देनी पड़ी कि उन्होंने यह बात क्यों कही। इस बीच चुनावी सुगबुगाहट के देखते हुए बिहार में आरजेडी अब इस मामले पर अधिक मुखर हो गया है। लालू प्रसाद यादव ने अमित शाह के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि “अमित शाह ने उनके भगवान का अपमान किया है।” लालू ने अंबेडकर को भगवान बताते हुए अमित शाह के बयान की न सिर्फ निंदा की, बल्कि उन्हें सियासत से संन्यास लेने की सलाह तक दे डाली। 

इसे भी पढ़ें:- दिल्ली क्राइम ब्रांच राहुल गांधी से कर सकती है पूछ्ताछ? इन धाराओं में दर्ज है एफआईआर

अमित शाह के बयान से अंबेडकर के प्रति घृणा साफ झलकती है

बता दें कि संविधान में की गई आरक्षण की व्यवस्था को बदलने का प्रयास करने का आरोप विपक्ष पहले से ही भाजपा पर लगाती रही है। लालू यादव ने कहा भी है कि “अमित शाह के बयान से अंबेडकर के प्रति घृणा साफ झलकती है।” गौरतलब हो कि विपक्ष ने लोकसभा चुनाव के दौरान कहा था कि “भाजपा संविधान को बदलने और आरक्षण खत्म करने की तैयारी में है।” हालांकि काफी हद तक इसमें विपक्ष को कामयाबी भी मिली थी। भाजपा की सीटें पूर्व के दो चुनावों के मुकाबले घट कर 240 पर आ गई थी।

Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार

#BJPInTrouble #ElectionControversy #BJPLaluTension #ElectionIssueIndia #PoliticalDebateIndia #AmitShahControversy #India2024Elections

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *