बांग्लादेश में चल रहे सियासी संकट (Bangladesh Crisis) पर महा विकास आघाड़ी गठबंधन की चुप्पी पर महाराष्ट्र बीजेपी के वरिष्ठ नेता और विधायक राम कदम (Ram kadam) ने बड़ा हमला बोला है। उन्होंने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि “बांग्लादेशी में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर उद्धव ठाकरे चुप क्यों चुप हैं ?, क्या वे हिन्दुओं के कत्लेआम पर वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं?” राम कदम ने इस मौके पर संजय राउत पर भी करारा हमला बोलते हुए कहा कि “चुनाव जीतने के लिए संजय देश में दंगा देखना चाहते हैं, देश की शांति उन्हें पसंद नहीं आ रही है।”
जानें क्या कुछ कहा राम कदम ने?
मीडिया से बातचीत करते हुए राम कदम ने कहा, “बांग्लादेश (Bangladesh Crisis) में जिस तरह सरेआम हिंदुओं के घर फूंके जा रहे, उनकी हत्या की जा रही, मंदिरों को तोड़ा जा रहा है, वह पूरी दुनिया देख रही है। लेकिन यह शिवसेना (यूबीटी) को नहीं दिख रहा। हम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) से पूछना चाहते हैं कि उनके मुखपत्र सामना में हर विषय पर संपादकीय लिखा जाता है, लेकिन बांग्लादेश में हिंदुओं के कत्लेआम और मंदिरों को तोड़ने पर क्यों नहीं आया? इस विषय पर अब तक चुप क्यों हैं? क्या ठाकरे को बांग्लादेशियों का भी वोट चाहिए, क्या वे घुसपैठी बांग्लादेशियों के वोटों के लिए चुप हैं?”
MVA पर भी बोला हमला
राम कदम (Ram kadam) ने इस मौके पर महा विकास आघाड़ी (MVA) गठबंधन पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि “महाराष्ट्र में जब एमवीए गठबंधन का विजय जुलूस निकलता है तो उसमें पाकिस्तान के झंडे लहराए जाते हैं, इसलिए इन्हें अब नकली शिवसेना कहा जाता है।” इस दौरान राम कदम ने सचिन वाजे के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि “जिस वाजे को समर्थन महा विकास आघाड़ी ने दिया था, अब वही वाजे नारको टेस्ट करने को तैयार खड़ा है। खुलेआम शरद पवार का नाम ले रहा है, ऐसे में विपक्ष की चुप्पी बताती है कि इस वसूली कांड में तीनों पार्टियों की मिली भगत थी। इन पार्टियों ने मिलकर अपने ढाई साल के कार्यकाल में राज्य का कोना-कोना लुटा। और कोरोना के समय खिचड़ी, कफन, टेबल फैन, सीलिंग फैन हर चीज को डबल से ज्यादा रेट में खरीदकर घोटाले किये गए। महाराष्ट्र की जनता अब इन्हें दोबारा लूट मचाने का मौका नहीं देगी।”