Bihar News: राजस्थान और तेलंगाना को पीछे छोड़ इस मामले में बिहार बना देश का नंबर-1 राज्य

बिहार बना देश का नंबर-1 राज्य

राजनीतिक रूप से हमेशा चर्चा में रहने वाला बिहार (Bihar News)अब एक नए रिकॉर्ड को लेकर चर्चा में है। बिहार ने सरकारी अस्पतालों में मरीजों को भर्ती करने और ओपीडी में उनके इलाज के साथ मुक्त दवा देने के मामले में देश में प्रथम स्थान हासिल किया है। वहीं, दूसरे स्थान पर राजस्थान और तीसरे पायदान पर तेलंगाना राज्य है। यह खुलासा केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी दवा वितरण व उपयोग से संबंधित मासिक रैंकिंग में हुई। 

11 मापदंडों में 77.22 प्रतिशत अंकों के साथ बिहार पूरे देश में है पहले पायदान पर 

स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय देश के 24 राज्यों में ड्रग एंड वैक्सीन डिस्ट्रिब्यूशन मैनेजमेंट सिस्टम संचालित करता है। पोर्टल के जरिये ही सभी अस्पतालों में दवा की आपूर्ति का प्रबंधन किया जाता है। इनकी इनकी हर माह दवा स्टाक से लेकर वितरण तक 11 मापदंडों पर समीक्षा की जाती है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, सितंबर माह में मुफ्त दवा वितरण समेत सभी 11 मापदंडों में 77.22 प्रतिशत अंकों के साथ बिहार (Bihar News) पूरे देश में पहले पायदान पर है। जबकि, 76.91 प्रतिशत अंक के साथ राजस्थान दूसरे और तेलंगाना 69.14 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। 

केंद्र के साथ मिल बिहार (Bihar) ने 2011 में शुरू की मुफ्त दवा वितरण की योजना

बता दें कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान ही वर्ष 2005-06 में सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सुधार शुरू कर दिया था। इसी के तहत 2006 में बिहार सरकार ने गांवों में स्वस्थ्य देखभाल के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन से जुड़ी योजनाएं लागू की थी। इस योजना के तहत ही केंद्र सरकार की सिफारिश पर बिहार (Bihar)सरकार ने साल 2011 में सभी सरकारी अस्पतालों के अंदर मुफ्त दवा वितरण योजना शुरू की थी। इस योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर मौजूद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज अस्पतालों समेत अन्य सरकारी अस्पतालों में मरीजों को निःशुल्क दवा दिया जाता है। 

बिहार (Bihar)सरकार की आवश्यक दवाओं की सूची में अभी 612 दवाएं हैं

बिहार सरकार की आवश्यक दवाओं की सूची में अभी 612 दवाएं हैं, इन सभी को मुफ्त दिया जाता है। इन दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए दवा खरीद को केंद्रीकृत किया गया। केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने इन केंद्रों पर दवाओं की उपलब्धता और वितरण की जांच करने के लिए रियल टाइम ड्रग इन्वेंटरी मैनेजमेंट सिस्टम (डीवीडीएमएस) लागू किया है। 

 Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार

#BiharAchievement #IndiaStateRankings #BiharSuccess #StateDevelopment #BiharUpdate #RajasthanVsBihar #BiharProgress

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *