साल 2024 बीजेपी (BJP donation) के लिए न सिर्फ चुनावी नतीजों के लिहाज से बल्कि चंदे के लिहाज से भी काफी अच्छा रहा। भाजपा को 2023-24 में लोगों, ट्रस्टों और कॉरपोरेट घरानों से कुल 2244 करोड़ रुपये चंदे के रूप में मिले जो 2022-23 में मिले चंदे से 3 गुना अधिक हैं। तो वहीं कांग्रेस को 2023-24 में करीब 289 करोड़ रुपये चंदे के रूप में मिले, पिछले वर्ष उसे 79.9 करोड़ रुपये मिले थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट से बीजेपी और कांग्रेस जो सबसे ज्यादा चंदा मिला। इसने भाजपा को 723 करोड़ रुपए और कांग्रेस को 156 करोड़ रुपए दिए। बता दें कि प्रूडेंट को सबसे अधिक दान देने वाले संस्थाओं में सीरम इंस्टीट्यूट, आर्सेलर मित्तल ग्रुप मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रा लिमिटेड और भारती एयरटेल शामिल हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड योजना को फरवरी 2024 में कर दिया था कर दिया था रद्द -BJP donation
यहां ध्यान देने वाली बात यह कि भाजपा और कांग्रेस ने अपने चंदे का जो हिसाब दिया है उसमें इलेक्टोरल बॉन्ड शामिल नहीं हैं। नियमों के अनुसार राजनीतिक दलों को यह विवरण केवल अपनी वार्षिक ऑडिट रिपोर्ट में घोषित करना होता है न कि योगदान रिपोर्ट में। फरवरी 2024 में सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड योजना को रद्द कर दिया था। इसके बाद से राजनीतिक दलों के लिए फंड का सबसे बड़ा जरिया डायरेक्ट पैसा या इलेक्टोरल ट्रस्ट के जरिए मिला पैसा ही था।
इसे भी पढ़ें:- बेलगावी अधिवेशन में कांग्रेस ने पोस्टर में भारत के नक्शे से कश्मीर को किया गायब, मचा हड़कंप
डीएमके को मिले 60 करोड़ रुपये
बता करें क्षेत्रीय दलों कि तो उन्होंने 2023-24 की अपनी योगदान रिपोर्ट में चुनावी बॉन्ड के माध्यम से अपनी प्राप्तियों की स्वेच्छा से घोषणा की है। इनमें बीआरएस शामिल है, जिसे बॉन्ड में 495.5 करोड़ रुपये मिले, डीएमके को 60 करोड़ रुपये तो वाईएसआर कांग्रेस को 121.5 करोड़ रुपये मिले और जेएमएम को बॉन्ड के माध्यम से कुल 11.5 करोड़ रुपये मिले। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध 2023-24 की कंट्रीब्यूशन रिपोर्ट के अनुसार भाजपा को 2023-24 में फ्यूचर गेमिंग और होटल सर्विसेज से 3 करोड़ रुपये चंदा मिला जो सैंटियागो मार्टिन की कंपनी है। जिसे भारत का ‘लॉटरी किंग‘ भी कहा जाता है
Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार
#ElectionCampaignFunds #IndiaPolitics #PartyDonations #CongressVsBJP #DonationRevealed #Election2024 #PoliticalTransparency