अग्निवीरों को सरकारी नौकरी के अलावा हरियाणा की जनता से BJP ने किये ये 20 लोभ-लुभावन वादे

BJP Haryana

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा (BJP) ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। रोहतक के राज्य कार्यालय में यह घोषणा पत्र भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जारी किया। इस घोषणा पत्र में भाजपा ने हरियाणा की जनता से 20 वादे किए हैं। भाजपा ने नाराज युवाओं और किसानों को साधते हुए अग्निवीरों व वंचित समुदायों के लिए भी कई लोकलुभावन वादें किए हैं। इस घोषणा पत्र को भाजपा ने ‘नॉनस्टाप हरियाणा का संकल्प पत्र’ नाम दिया है। 

भाजपा जो वादा करती है, उसे पूरा भी करती है

बता दें कि, हरियाणा में फसलों पर एमएसपी न मिलने से किसान और अग्निवीर के कारण युवा नाराज बताए जा रहे थे, ऐसे में भाजपा ने अपने घोषणा पत्र से इन दोनों को खुश करने की कोशिश की है। साथ ही सामाजिक और जातिगत समीकरण का भी ध्यान रखा है। घोषणा पत्र जारी करते हुए जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस ने जनता से झूठे वाले कर घोषणापत्र को कमजोर बना दिया था। लोगों की नजर में यह दस्तावेज अपनी प्रासंगिकता खो चुका था, लेकिन भाजपा (BJP) जो वादा करती है, उसे पूरा भी करती है। 

हरियाणा की जनता से भाजपा (BJP) के 20 वादे

1. लाडो लक्ष्मी योजना के तहत राज्य की सभी महिलाओं को प्रतिमाह 2100 रुपए दिए जाएंगे।

2. आईएमटी खरखौदा की तरह राज्य में 10 औद्योगिक शहरों का निर्माण किया जाएगा। इन शहरों में प्रति शहर 50,000 युवाओं को नौकरी देने का प्रावधान किया जाएगा। 

3. चिरायु-आयुष्मान योजना के तहत सभी परिवार को 10 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज दिया जाएगा। 

4. किसानों की 24 फसलों को घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद की जाएगी। 

5. राज्य के दो लाख युवाओं को पक्की सरकारी नौकरी दी जाएंगी।

6. राज्य के 5 लाख बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अन्य अवसर के साथ नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन योजना से मासिक स्टाइपेंड। 

7. जरूरतमंद लोगों को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 5 लाख आवास।

8. सभी सरकारी अस्पतालों में मुफ्त डायग्नोसिस और डायलिसिस की सुविधा। 

9. खेल विकास के लिए सभी जिलों में खेल के लिए नर्सरी।

10. हर घर गृहणी योजना तहत महिलाओं को 500 रुपए में सिलेंडर।

11. अव्वल बालिका योजना के तहत कॉलेज जाने वाली छात्राओं को स्कूटर।

12. राज्य के सभी अग्निवीर को सरकारी नौकरी की गारंटी।

13. ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर का निर्माण और नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत।

14. राज्य में विभिन्न रैपिड रेल सेवाओं एवं इंटरसिटी एक्सप्रेस मेट्रो सेवा की शुरुआत।

15. पिछड़े जातियों के लिए पर्याप्त बजट और अलग-अलग कल्याण बोर्ड का प्रावधान। 

16. साइंटिफिक फॉर्मूले के तहत सभी सामाजिक मासिक पेंशनों में वृद्धि। 

17. देश के किसी भी सरकारी कॉलेज से मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले ओबीसी एवं एससी छात्रों को पूर्ण छात्रवृत्ति। 

18. ओबीसी वर्ग के उद्यमियों को हरियाणा सरकार से 25 लाख रुपये तक के ऋण की गारंटी। 

19. हरियाणा में आधुनिक स्किल केंद्रों की स्थापना। 

20. दक्षिण हरियाणा में अंतरराष्ट्रीय स्तर का अरावली जंगल सफारी पार्क का निर्माण।

#YouthEmpowerment #GovernmentJobAlternatives #HaryanaBJP #AgniVeerBenefits #EmpowerHaryana #BJP2024 #HaryanaYouth

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *