Chief Election Commissioner response: मुख्य चुनाव आयुक्त ने राहुल गांधी को दिया जवाब, आतिशी के लिए कही यह बात
बीते दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इलेक्शन कमीशन पर धांधली करने का आरोप लगाया था। उन्होंने दावा किया था कि 50 से ज्यादा विधानसभा क्षेत्रों में वोटर जोड़े गए ताकि बीजेपी को फायदा पहुंचाया जा सके। रात में अचानक वोटिंग प्रतिशत बढ़ा दिया गया। उन्होंने ये भी दावा किया कि जिन इलाकों में वोटर बढ़े, उनमें से ज्यादा सीटों पर बीजेपी जीती। अब मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Chief Election Commissioner response) ने राहुल गांधी के हर सवाल का दिया है। उन्होंने बताया कि “वोटिंग के दिन कैसे मत प्रतिशत जोड़ा जाता है। कैसे रात में बढ़ जाता है? शायराना अंदाज में उन्होंने कहा, शक का इलाज हकीम के पास भी नहीं होता।
ईवीएम से छेड़छाड़ के सभी आरोप हैं निराधार- मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner response)
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा (Chief Election Commissioner response) कि ईवीएम से छेड़छाड़ के सभी आरोप निराधार हैं। ईवीएम मतगणना के लिए पूर्णतया सुरक्षित है। हम अब इसलिए कह रहे हैं क्योंकि चुनाव के समय हम इस बारे में बात नहीं करते। ईवीएम में लगा वीवीपैट यह सुनिश्चित करता है कि जिसे वोट दिया गया है, उसे ही मिल रहा हो। यह बिल्कुल सही है और इसे कोई भी चेक कर सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने भी 42 बार कहा है कि इवीएम को हैक नहीं किया जा सकता। पोलिंग अधिकारी ईवीएम सील करते हैं, तब सब पार्टी के एजेंट होते हैं। ऐसे में किसी गलती होने की संभावना असंभव है।” फिर चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने वोटिंग प्रतिशत इकट्ठा करने का तरीका बताते हुए कहा कि “मतदान के दिन सुबह 11:30 बजे, 01:30 बजे , 03:30 बजे और 05:30 बजे सेक्टर मजिस्ट्रेट सभी पोलिंग बूथ पर जाते हैं। वहां से ट्रेंड कलेक्ट करते हैं। अगर 10.5 लाख बूथ से बिना किसी कनेक्शन डाटा इकट्ठा किया जाता है। ऐसे में 6 बजे मतदान मतदान का फाइनल आंकड़ा कैसे आ सकता है? अगर हम इसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से कनेक्ट करके इकट्ठा करेंगे, तो आप कहेंगे, ईवीएम हैक हो गया।”
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया (Chief Election Commissioner response) कि 5 से 7 बजे के बीच क्या होता है
इस बीच मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया (Chief Election Commissioner response) कि 5 से 7 बजे के बीच क्या होता है। प्रिसाइडिंग ऑफिसर अंदर पहुंच चुके वोटर्स को एक टोकन देते हैं। सबको भरोसा दिलाते हैं कि आपका वोट जरूर दर्ज होगा। वोटिंग खत्म होने के बाद मशीन को सील करते हैं। बैटरी को सील करते हैं। तमाम फार्म बनाते हैं, इनमें से 17C महत्वपूर्ण है। सारा फार्म हाथ से लिखा जाता है। फिर इसे एजेंट के हाथ में देते हैं। सोचिए 10.5 लाख बूथ पर अगर चार एजेंट भी हों तो 42 लाख फार्म 17C बनाने पड़ते हैं। महाराष्ट्र में एक लाख बूथ थे। यानी वहां भी 4 लाख से ज्यादा 17C फार्म भरने पड़े थे। ये सारा भरने के बाद ही पोलिंग ऑफिसर वहां से निकलते हैं। आप सोचिए कैसे संभव है। 7 बजे तक वोटिंग हो रही है और तुरंत एग्जेक्ट डाटा आ जाए। असंभव सी बातें हैं।
रमेश बिधूड़ी के बयान पर चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner response) ने कहा, “हमने बहुत स्ट्रिक्ट गाइडलाइन दी है”
इस बीच मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने रमेश बिधूड़ी के बयान पर पूछे गए सवाल के जवाब में (Chief Election Commissioner response) कहा कि “अगर कोई किसी महिला के बारे में भद्दी बातें बोले तो उसकी जितना निंदा की जानी चाहिए, उतनी की जानी चाहिए। हम ही नहीं सभी को मिलकर करनी चाहिए। वोटर्स को भी ऐसा करना चाहिए।” राजीव कुमार ने आगे कहा कि “इस तरह के गंदे कमेंट्स नहीं किए जाने चाहिए। हमने बहुत स्ट्रिक्ट गाइडलाइन दी है।” उन्होंने आगे कहा कि “हम अपने डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर को फिलहाल क्रिमिनल एक्शन लेने से रोक रहे हैं। इसका फैसला वोटर्स को करने दीजिए। अगर हम ये शुरू कर देंगे तो ठीक नहीं है, लेकिन हम इसे एक्सेप्ट नहीं करते और इसकी निंदा करते हैं।”
इसे भी पढ़ें:- दिल्ली में चुनाव की तारीख की घोषणा करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा EVM हैक नहीं हो सकता
5 फरवरी को अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होगा उपचुनाव
बता दें कि चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। दिल्ली में एक ही चरण में 5 फरवरी को मतदान होंगे और 8 फरवरी को मतगणना होगी। इसके आलावा चुनाव आयोग ने अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव का ऐलान कर दिया है। बता दें कि मिल्कीपुर में 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और 8 फरवरी को नतीजे घोषित किये जाएंगे।
Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार
#CECStatement #ElectionCommission #IndianPolitics #RahulGandhi #PoliticalNews #CECUpdate #IndiaElections