Kashmir Controversy : बेलगावी अधिवेशन में कांग्रेस ने पोस्टर में भारत के नक्शे से कश्मीर को किया गायब, मचा हड़कंप  

Congress Controversy

कांग्रेस (Kashmir Controversy) न जाने क्यों बैठे-बिठाये बीजेपी को कोई न कोई मुद्दा में दे ही देती है। ताजा मामला जुड़ा है कर्नाटक से। दरअसल कर्नाटक के बेलगावी में शुरू होनेवाले कांग्रेस अधिवेशन के लिए शहर भर में पोस्टर लगाए गए हैं।  यह तो ठीक, लेकिन उस पोस्टर में भारत का जो नक्शा बना हुआ है, उस नक्शे में से कश्मीर का हिस्सा गायब है। बेलगावी में इस तरह के पोस्टर देख बीजेपी ने अब इसे एक बड़ा मुद्दा बना लिया है। बता दें कि इस पोस्टर में बने भारत के नक्शे में कश्मीर को शामिल नहीं किया गया है। हालांकि गलती का एहसास होते ही इन पोस्टर्स को तत्काल हटा दिया गया। कहा जा रहा है कि प्रिंटिंग प्रेस वाले की गलती से शहर के एक इलाके में इस तरह के पोस्टर लगाए गए थे। फिर क्या था, एक छोटी सी गलती को बीजेपी ने लपकते देर नहीं किया। 

कांग्रेस की मानसिकता हमेशा भारत के टुकड़े करने की रही है- शहजाद पूनावाला – Kashmir Controversy

नक्शे में कश्मीर को भारत का हिस्सा न दिखाने पर बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है। कांग्रेस की कड़ी निंदा करते हुए बीजेपी के शहजाद पूनावाला ने कहा कि “कांग्रेस पार्टी कहती है कि भारत जोड़ो लेकिन आज बेलगावी अधिवेशन में उन्होंने देश का जो मैप लगाया है, उसके साथ छेड़छाड़ की गई है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पूनावाला ने कहा कि “इस मैप में भारत के जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान में और अक्साई चीन को चीन में दिखाया गया है। इस मैप को अपने अधिवेशन के दौरान इस्तेमाल करना ये साफ करता है कि कांग्रेस की मानसिकता हमेशा भारत के टुकड़े करने की रही है।”

इसे भी पढ़ें:- इस तरह बीजेपी ने डॉ बाबासाहेब आंबेडकर के मुद्दे पर राहुल गांधी को घेरने का बनाया प्‍लान

कांग्रेस का ऐतिहासिक अधिवेशन 26 और 27 दिसंबर, 1924 को किया गया था

बता दें कि कर्नाटक में दो दिनों तक चलने वाला यह अधिवेशन महात्मा गांधी की अध्यक्षता में यहां हुए कांग्रेस अधिवेशन की यादों को ताजा करेगा। बता दें कि कांग्रेस का ऐतिहासिक अधिवेशन 26 और 27 दिसंबर, 1924 को किया गया था। इसे भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में एक महत्वपूर्ण क्षण के रूप में याद किया जाता है। 

Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार

#PoliticalUproar #IndiaMapControversy #CongressPosterIssue #BelagaviPolitics #KashmirMissing #MapDispute #PoliticalDebate

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *