Congress Milkipur by-election: इसके चलते मिल्कीपुर उपचुनाव से कांग्रेस ने खुद को किया दूर
उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव (Congress Milkipur by-election) की तारीख का ऐलान हो चुका है। मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव के ऐलान के बाद समाजवादी पार्टी और बीजेपी दोनों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। एक तरफ बीजेपी अयोध्या जिले में आने वाली इस सीट पर जीत हासिल कर के अयोध्या में अपनी साख को जमाए रखना चाहती है। इस सीट को अखिलेश यादव का गढ़ माना जाता है। बता दें कि साल 1991 से अब तक बीजेपी यहां सिर्फ दो बार ही चुनाव जीत सकी है। साल 2022 के विधानसभा चुनाव में मिल्कीपुर सीट पर सपा को 1 लाख 3 हजार 905 वोट मिले थे। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फैजाबाद सीट से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी ने अभी तक अपने प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है।
कांग्रेस पार्टी मिल्कीपुर उपचुनाव (Congress Milkipur by-election) में अपना नहीं उतारेगी उम्मीदवार
बता दें कि इस चुनाव के चलते कांग्रेस ने बड़ा ऐलान किया है। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस पार्टी मिल्कीपुर उपचुनाव में अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी। कांग्रेस ने उपचुनाव से दूरी बना ली है। कांग्रेस ने ऐलान कर दिया है कि वो बाकी 9 यूपी के उपचुनाव की ही तरह इस बार भी मैदान में नहीं उतरेगी। साथ ही यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि “पार्टी 2027 में होने वाले यूपी विधानसभा की तैयारी में लगी है, इसीलिए चुनाव में नहीं उतरेगी। बता दें कि 5 फरवरी को मिल्कीपुर में मतदान होगा और चुनावी नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। अजय राय ने मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर कहा कि “हम ने जो उपचुनाव हुए हैं वो लड़े नहीं है। हम ने 9 उपचुनाव नहीं लड़े हैं और हम मिल्कीपुर उपचुनाव (Congress Milkipur by-election) भी नहीं लड़ेंगे। उन्होंने आगे कहा कि “हम अपने संगठन को मजबूत करने का काम कर रहे हैं और 2027 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं।” इसके साथ ही अजय राय ने इस बात के संकेत भी दिए कि वो मिल्कीपुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी का समर्थन करेंगे। उन्होंने कहा कि “हम चुनाव नहीं लड़ रहे हैं तो यह स्वाभाविक है कि जो लड़ेगा हम उसका सहयोग करेंगे।”
इसे भी पढ़ें:- मुख्य चुनाव आयुक्त ने राहुल गांधी को दिया जवाब, आतिशी के लिए कही यह बात
मायावती अकेले लड़ रही हैं और अकेले ही रह जाएंगी- अजय राय
इस बीच अजय राय ने बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती पर टिप्पणी करते हुए कहा कि मायावती अकेले लड़ रही हैं और अकेले ही रह जाएंगी, उनको दूसरा कोई नहीं मिलने वाला।” कांग्रेस की 2027 के चुनाव की तैयारी को लेकर अजय राय ने कहा कि “हमारा संगठन सृजन का कार्यक्रम लगातार चल रहा है। हमारे प्रभारी, 4 प्रदेश से पूर्व अध्यक्ष सब बैठ कर इस पर काम कर रहे हैं। हमें सबका सहयोग मिल रहा है और सभी लोग संगठन को मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं।”
Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार
#CongressByElection #MilkipurPolls #IndianPolitics #Election2024India #CongressStrategy #UPByElections #MilkipurCongress