राजधानी दिल्ली में पुलिस की स्पेशल सेल ने इंटरनेशनल ड्रग्स (Delhi Drugs Case) सिंडिकेट का खुलासा करते हुए 5000 करोड़ की कोकिन जब्त की है। स्पेशल सेल की पूछताछ में अब ऐसे खुलासे हो रहे हैं, जिसने देश की राजनीतिक गलियारों में भी हड़कंप मचा दिया है। कोकीन की इस बड़ी खेप को दिल्ली तक पहुंचाने वाले मास्टरमाइंड का कांग्रेस से खास कनेक्शन का खुलासा हुआ है।
कांग्रेस के कई बड़े नेताओं के साथ हैं तस्वीरें
पुलिस जांच के अनुसार, ड्रग कार्टेल का मास्टरमाइंड तुषार गोयल है। यह दिल्ली प्रदेश कांग्रेस में साल 2022 तक आरटीआई सेल का चेयरमैन रह चुका है। आरोपी ने सोशल मीडिया पर डिग्गी गोयल नाम से प्रोफाइल बनाया हुआ है और वहां पर कांग्रेस के कई बड़े नेताओं के साथ उसकी तस्वीरें हैं। आरोपी के प्रोफाइल पर ‘आरटीआई सेल चेयरमैन, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस’ लिखा हुआ है। स्पेशल सेल की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि, वह साल 2022 तक कांग्रेस दिल्ली का आरटीआई सेल प्रमुख रह चुका है।
इसे भी पढ़ें : ड्रग्स मामले में अमृतपाल सिंह के भाई हरप्रीत सिंह को जालंधर पुलिस ने दबोचा
D कंपनी से जुड़़े ड्रग्स (Delhi Drugs Case) सिंडिकेट के तार
पुलिस जांच में 5000 करोड़ की कोकीन के तार दुबई में D कंपनी से जुड़ते नजर आ रहे हैं। दुबई इस समय D कंपनी का हेड क्वार्टर है। यह जगह ड्रग्स की खरीद फरोख्त के लिए अब सेफ जोन बनता जा रहा है। दुबई के एक बड़े कारोबारी का नाम भी इस पूछताछ में सामने आया है। बताया जा रहा है कि वही, कोकीन का मुख्य सप्लायर है। इसके अलावा, ड्रग्स सिंडिकेट के तार मुंबई से भी जुड़ रहे हैं। स्पेशल सेल ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें एक मुंबई का कारोबारी है।
महिपालपुर के गोदाम से पकड़ा गया ड्रग्स
स्पेशल सेल के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पी एस कुशवाह ने बताया कि, बुधवार को महिपालपुर के एक गोदाम से ड्रग्स (Delhi Drugs Case) की अब तक की सबसे बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस के अनुसार, करीब 560 किलोग्राम कोकीन और 40 किलोग्राम ‘हाइड्रोपोनिक मारिजुआना’ जब्त किया गया है। इंटरनेशनल मार्केट में इसकी अनुमानित कीमत करीब 5,620 करोड़ रुपये है। इस कार्रवाई के दौरान चार आरोपियों को भी पकड़ा गया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दिल्ली के वसंत कुंज निवासी तुषार गोयल (40), औरंगजेब सिद्दीकी (23), हिमांशु कुमार (27) और मुंबई निवासी भरत कुमार जैन (48) के रूप में हुई है। तुषार गोयल इस गिरोह का संचालक है और बाकि उसके सहयोगी।
Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार
#DelhiPolice #DrugTrafficking #PoliticalScandal #CongressRevelation #PoliceInvestigation #BreakingNews #IndiaDrugCase