Eknath Shinde : भाजपा को झटका देने के मूड में एकनाथ शिंदे, उद्धव ठाकरे को सबकुछ करेंगे वापस?
साल 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद से महाराष्ट्र में सियासी चित्र बदला-बदला सा नजर आने लगा है। कभी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) अब महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री बन गए हैं। बता दें कि बीजेपी के साथ जुड़कर महायुति गठबंधन के बलबूते पर एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे की शिवसेना की सरकार, पार्टी सब कुछ छीन लिया था। यहां तक चुनाव आयोग ने शिवसेना की पार्टी को भी एकनाथ शिंदे को दे दिया साथ ही चुनाव चिह्न भी एकनाथ शिंदे के खाते में ही चला गया। इतना ही नहीं एकनाथ शिंदे को शिवसेना की संपत्ति भी मिल गई।
बीजेपी की जीत के बाद से एकनाथ शिंदे का मूड बदलता नजर आ रहा है -Eknath Shinde
मुख्मंत्री की आस से महायुति में शामिल हुए एकनाश शिंदे को करारा झटका तो लगा ही है, जिसमें अब उनका मन डगमगाता-सा नजर आ रहा है। महायुति में बीजेपी की महाजीत के बाद से एकनाथ शिंदे का मूड बदलता नजर आ रहा है। कहने की जरूरत नहीं यह एक तरह से बीजेपी के लिए खतरे की घंटी हो सकती है। अब हो तो यह सकता है कि आने वाले दिनों में वे पार्टी का चुनाव चिह्न भी वापस करने के बारे में विचार करें। या फिर उद्धव ठाकरे के साथ समझौता कर वापस जुड़ते नजर आए। ऐसे में एकनाथ शिंदे का ये कदम उन्हें उद्धव ठाकरे के करीब ले जा सकता है।
उद्धव ठाकरे को वापस कर देंगे पैसे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बीच एखनाथ शिंदे ने बड़ा फैसला किया है। पार्टी के बंटवारे के बाद शिवसेना के बैंक अकाउंट भी शिंदे के पास आ गया था। इसलिए एकनाथ शिंदे ने फैसला किया है कि वे उद्धव ठाकरे को पैसा लौटाएंगे। शिंदे ने फैसला किया है कि साल 2022 से पहले जो भी बैंक में पैसे थे, उस पर वे कोई दावा नहीं करेंगे। 2022 से पहले जो पैसे उद्धव गुट के नाम से जमा थे, उन पैसों को वो उद्धव ठाकरे को वापस कर देंगे। इस तरह शिवसेना की संपत्तियों और बैंक अकाउंट पर स्वामित्व की लड़ाई खत्म हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें:- औरंगजेब के वंशज आज रिक्शा चला रहे, मंदिर तोड़ने वालों के वंश और वंशज दोनों नष्ट हो जाएंगे- सीएम योगी
तकरीबन 190 करोड़ रूपये उद्धव ठाकरे को देने होंगे
हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकी है कि बैंक अकाउंट में कुल कितने पैसे जमा है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स पर गौर करें तो साल 2023 में ये दावा किया गया कि शिवसेना के बैंक अकाउंट में कुल 190 करोड़ जमा थे। एक रिपोर्ट के मुताबिक 2020-21 में शिवसेना के पास कुल 191 करोड़ की चल-अचल संपत्ति थी। यदि शिंदे ने कोई रकम खर्च नहीं की होगी तो कुल मिलाकर उन्हें तकरीबन 190 करोड़ रूपये उद्धव ठाकरे को देने होंगे। बता दें कि वर्तमान में दादर स्थित शिवसेना भवन और सामना उद्धव ठाकरे के ही अधीन है। वैसे महाराष्ट्र में शिवसेना के 82 बड़े ऑफिस और मुंबई में 227 छोटे-छोटे ऑफिस हैं। दादर में शिवसेना का मुख्यालय है और शिवसेना के अखबार सामना की भी प्रॉपर्टी है जिसे एक ट्रस्ट चलाती है।
Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार
#BJPSetback #ShivSena #PoliticalTwist #MaharashtraUpdates #ThackerayShinde #IndiaPolitics #BJPNews