लंबी बीमारी के बाद वेस्ट बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री (ex cm of west bengal) और सीपीएम के वरिष्ठ नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य (Buddhadeb Bhattacharjee) का निधन हो गया। वे 80 साल के थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह उनका निधन कोलकाता स्थित बालीगंज के उनके पाम एवेन्यू निवास स्थान पर हुआ। बेटे सुचेतन भट्टाचार्य ने उनके मौत की पुष्टि की। बुद्धदेव सीपीएम के वरिष्ठ नेता थे और लंबे समय से पार्टी से जुड़े हुए थे। उनके निधन की खबर से राजनीतिक जगत में शोक की लहर छा गई है।
Buddhadeb Bhattacharjee को पिछले साल भी हुए थे बीमार
पिछले साल जुलाई में निमोनिया के चपेट में आने की वजह से बुद्धदेव भट्टाचार्य (Buddhadeb Bhattacharjee) को अस्पताल में भारतीय कराया गया था। हालांकि ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। लेकिन फिर भी उनकी सेहत थी कि निरंतर गिरती ही जा रही थी। निमोनिया के इलाज के दौरन वो अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे। कलकत्ता के एक प्राइवेट अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। उन्हें सांस लेने दिक्कत आ रही थी।
साल 2000 से 2011 तक रहे मुख्यमंत्री
Buddhadeb Bhattacharjee साल 2000 से 2011 तक लगातार 11 वर्षों तक बंगाल के मुख्यमंत्री पद पर रहे थे। गौरतलब है कि वो वाम मोर्च सरकार के दूसरे और अंतिम मुख्यमंत्री थे। उनका जन्म 1 मार्च 1944 को कोलकाता में हुआ था। वे सीपीएम के कद्दावर नेताओं से एक थे। बढ़ती उम्र और बीमारी के चलते पिछले कई वर्षों से उन्होंने सक्रीय राजनीति और सार्वजानिक कार्यक्रमों से दूरी बना ली थी।
#BuddhadebBhattacharjee #WestBengalCM #PoliticalLeader #IndianPolitics #FormerCM