Haryana में जिससे था गठबंधन, उसके साथ ही ‘खेला’, इस पार्टी के 3 विधायक भाजपा में शामिल

Haryana

हरियाणा (Haryana) में चुनावी घमासान के बीच नेताओं की दल बदलने की रणनीति जोर पकड़ रही है। टिकट के दावेदार इस समय एक पार्टी से दूसरी पार्टी में खूब छलांग लगा रहे। अब तक कई बड़े नेता दल बदल चुके हैं। इस बीच जेजेपी के तीन विधायकों ने पार्टी का साथ छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया। जींद में आयोजित भाजपा की जन आशीर्वाद रैली के दौरान पूर्व मंत्री अनूप धानक, विधायक रामकुमार गौतम और विधायक जोगीराम सिहाग के साथ अंबाला की मेयर शक्ति रानी शर्मा भी भाजपा में शामिल हुई। 

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सभी का किया भाजपा में स्वागत 

हरियाणा (Haryana) के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने इन सभी का भाजपा में स्वागत किया। इसके अलावा नरवाना से जेजेपी के विधायक रहे रामनिवास सुरजा खेड़ा भी भाजपा में शामिल होना चाहते थे, लेकिन रामनिवास पर रेप का आरोप लगा है, जिसकी वजह से भाजपा ने इन्हें पार्टी में शामिल नहीं किया। भाजपा का दावा है कि इन नेताओं के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता भी भाजपा में शामिल हुए हैं। 

अपनों के साथ ‘खेला’ कर रही भाजपा  

बता दें कि, भाजपा को 2019 हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) में बहुमत नहीं मिल पाया था। जिसके बाद पार्टी ने जेजेपी के साथ मिलकर गठबंधन की सरकार बनाई थी। हालांकि, इसी साल जेजेपी गठबंधन से अलग हो गई थी। अब भाजपा पर विपक्ष आरोप लग रहा है कि जिसके साथ गठबंधन की सरकार बनाई अब उसे ही तोड़ रही है। वहीं भाजपा का कहना है कि, हरियाणा की जनता हमारे साथ है। जिसकी वजह से इस विधानसभा चुनाव को हम फिर से जीत रहे हैं। यह बात विपक्षियों को भी पता है और वो भाजपा में शामिल होना चाहते हैं।             

कांग्रेस पार्टी हरियाणा में अपना खाता तक नहीं खोल पाएगी

रैली में सीएम नायब सिंह सैनी ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पर जमकर निशाना साधा। सैनी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी अपना खाता तक नहीं खोल पाएगी। ये लोग विकास करने की जगह भ्रष्टाचार करने के लिए सत्ता में आते हैं। ऐसे लोगों को जनता अपने वोट से सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास न तो कोई नीति है, न नीयत और न ही नेतृत्व।

बीते 10 साल में प्रदेश के विकास के साथ हर वर्ग के लिए किया है काम 

सीएम सैनी ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने बीते 10 साल में हरियाणा (Haryana) के विकास के साथ हर वर्ग के लिए काम किया है। यहां पर बिना क्षेत्रवाद के विकास करवाया गया है। जिसकी वजह से जनता फिर से भाजपा सरकार चाहती है।  

#HaryanaMLAs #BJPUpdates #PoliticalDrama #HaryanaNews #PartySwitch #BJPGrowth #HaryanaElections

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *