मोदी सरकार किसानों से किया वादा पूरा करने के बजाय उन्हें बदनाम करने में जुटी- Rahul Gandhi

rahul gandhi

सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का किसानों पर दिए गए विवादित बयान से देश की राजनीति गर्मा गई है। कंगना के इस बयान को लेकर इंडिया अलायंस अब भाजपा पर निशाना साध रही है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी कंगना रनौत का नाम लिए बगैर भाजपा पर जमकर हमला बोला है। राहुल ने कहा कि मोदी सरकार किसानों से किए वादों को पूरा करने में पूरी तरह से विफल रही है। जिसकी वजह से अब भाजपा का दुष्प्रचार तंत्र किसानों का अपमान करने में जुट गया है। 

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपने एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, किसानों के 378 दिन चले मैराथन आंदोलन के दौरान 700 साथियों ने बलिदान दिया। अब इन्हें भाजपा सांसद द्वारा बलात्कारी और विदेशी ताकतों का नुमाइंदा कहना भाजपा की किसान विरोधी नीति और नीयत का एक और सबूत है। ये शर्मनाक किसान विरोधी बोल पश्चिमी उत्तरप्रदेश, हरियाणा समेत पूरे देश के किसानों का घोर अपमान है, जिसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता।

भाजपा कर रही है किसानों का चरित्र हनन 

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपने इस पोस्ट में आगे कहा कि, किसान आंदोलन को वापस लेते समय बनी केंद्रीय समिति आज भी ठंडे बस्ते में पड़ी है। केंद्र सरकार ने MSP पर अपना रूख आज तक साफ नहीं किया। शहीद किसानों के परिजनों को भी किसी तरह की राहत नहीं मिली, ऊपर से उनका चरित्र हनन लगातार किया जा रहा है। हमारे अन्नदाताओं के मान सम्मान पर हमला और उनका निरादर करने से मोदी सरकार का धोखा अब खुलकर सामने आ गया है। 

कंगना रनौत ने यह कहा था 

बता दें कि, कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने हालही में यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि, केंद्र सरकार अगर समय पर कार्रवाई नहीं करती तो किसानों का आंदोलन भी देश में बांग्लादेश जैसे हालात पैदा कर देता। इस दौरान कगंना ने यह भी कहा कि किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान हत्याएं हो रही थी, बलात्कार हो रहा था। इस सब के पीछे एक लंबी प्लानिंग थी। लेकिन सरकार ने तीनों बिल वापस लेकर इस प्लानिंग को ही खत्म कर दिया। बीजेपी सांसद ने दावा किया कि भारत को तबाह करने के लिए अंदरूनी लोगों की मदद चीन, अमेरिका और अन्य विदेशी ताकतें कर रही हैं। 

#RahulGandhi #Modi #KanganaRanaut #Government

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *