केरल Congress में ‘कास्टिंग काउच’ का आरोप लगाने वाली महिला नेता को पार्टी से निकाला

Congress

केरल (Kerala) के मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेस के यौन उत्पीड़न का खुलासा होने के बाद से ही हंगामा मचा हुआ है। इसी बीच यहां की एक कांग्रेसी महिला नेता ने यह कहकर हंगामा मचा दिया कि, फिल्मों की तरह ‘कास्टिंग काउच’ जैसी स्थिति कांग्रेस (Congress) के अंदर भी है। इस पार्टी में भी महिलाओं का उत्पीड़न होता है। महिला नेता द्वारा किए गए इस खुलासे के बाद से ही केरल की राजनीति में भूचाल आया हुआ है। वहीं कांग्रेस ने आरोप लगाने वाली अपनी महिला नेता सिमी रोज बेल जान को अपनी प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है।  

कांग्रेस के अंदर भी महिलाओं को पद पाने के लिए ‘कास्टिंग काउच’ का करना पड़ता है सामना 

दरअसल, पूर्व एआईसीसी सदस्य और पीएससी सदस्य सिमी रोज बेल जान एक टीवी चैनल को इंटरव्यू दे रही थी। इस दौरान सिमी रोज बेल जान ने कहा था कि कांग्रेस (Congress) पार्टी के अंदर भी महिलाओं को आगे बढ़ने और पद पाने के लिए ‘कास्टिंग काउच’ का सामना करना पड़ता है। इसके बगैर बड़े नेताओं का समर्थन नहीं मिल पाता। सिमी रोज के इस बयान के सामने आने के बाद केरल (Kerala) प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया। 

केपीसीसी ने बयान जारी कर दी सफाई 

केपीसीसी के महासचिव एम लिजू ने एक बयान जारी कर कहा कि, “सिमी रोज बेल जान द्वारा लगाए गए आरोपों का उद्देश्य केवल और केवल राजनीतिक स्वार्थ है। वह हमारे राजनीतिक विरोधियों के साथ मिलकर कांग्रेस (Congress) की लाखों महिला कार्यकर्ताओं को बदनाम और मानसिक रूप से परेशान करना चाहती हैं। इस तरह के बेबुनियाद आरोप लगाने पर केपीसीसी की महिला नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया था। जिसकी वजह से सिमी रोज को पार्टी से निकाल दिया गया।”

 महिलाओं को शोषण का करना पड़ता है सामना 

वहीं पार्टी के आरोपों पर सिमी रोज बेल जान ने कहा कि, “जो महिलाएं अपना गौरव और गरिमा बचाए रखना चाहती हैं, वे कांग्रेस (Congress) पार्टी में काम नहीं कर सकती हैं। क्योंकि यहां पर महिलाओं को शोषण का सामना करना पड़ता है। अगर कोई इसका विरोध करता है तो उसे पार्टी से ही निकाल दिया जाता है।” सिमी रोज ने इस दौरान यह भी कहा कि, “जल्द ही दूसरी महिलाएं भी इस सच्चाई का खुलासा कर सकती हैं।”

#WomenInPolitics #CongressParty #KeralaPolitics #PartyExpulsion #PoliticalNews #CongressControversy #ScandalInPolitics

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *