बिहार के अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम ने बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव (Lalu Yadav) पर खुलकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि “घर की बहू को धक्का देकर घर से निकालने वाले महिलाओं के सम्मान की बात कर रहे हैं। बहू रोती हुई घर से निकली, परंतु तब इन्हें महिलाओं के सम्मान की बात याद नहीं आई।” उन्होंने कहा कि “राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद एवं तेजस्वी यादव के मुंह से महिलाओं के सम्मान की बात अच्छी नहीं लगती है।” इस दौरान मंत्री ने यह भी कहा कि “तेजस्वी सत्ता में आने को आतुर हैं लेकिन बिहार की महिलाओं को राजद का शासन याद है।”
नीतीश कुमार ने महिलाओं को दिया है सम्मान – Lalu Yadav
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुए मंत्री जनक राम ने कहा कि “नीतीश कुमार ने महिलाओं को सम्मान दिया है। उन्होंने न सिर्फ नगर निकाय व पंचायत चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया, बल्कि नौकरी में 35 प्रतिशत आरक्षण दिया है। बिहार में महिलाएं राजद की शासन में नहीं राजग की शासन में सुरक्षित हैं।” तेजस्वी यादव को आड़े हाथों लेते हुए जनक राम ने कहा कि “जिस तरह अंग्रेजों ने भारत के लोगों को ईस्ट इंडिया कंपनी के माध्यम से शोषण किया उसी तरह महागठबंधन के नेता प्राइवेट कंपनी चलाकर जनता का शोषण कर रहे हैं। बिहार में उसके प्रणेता तेजस्वी यादव हैं।”
लालू-राबड़ी के शासनकाल में ही सबसे अधिक एससी/एसटी का किया गया शोषण
इस दौरान मंत्री जनक राम ने सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि “पीएम एवं सीएम के नेतृत्व में देश व राज्य का विकास हो रहा है। अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों को सम्मान मिल रहा है। अनुसूचित जाति के सम्मान एवं विकास के लिए कई योजनाएं चला रखी है। लालू-राबड़ी के शासनकाल में सबसे अधिक एससी/एसटी का शोषण किया गया। उस दौर में चरवाहा विद्यालय पढ़ाई के मिलता था अब उन्हें बेहतर विद्यालय मिल रहा है।”
इसे भी पढ़ें:- राहुल गांधी के चलते बीजेपी के 2 सांसद ICU में भर्ती, पीएम मोदी ने ली खबर
फिर से बनेगी नीतीश कुमार की सरकार
इस बीच जनक राम ने आगे कहा कि “औरंगाबाद में 720 छात्राओं के रहने के लिए विद्यालय बनकर तैयार है। ऐसे पांच विद्यालय औरंगाबाद में बनाए जाएंगे। हम विकास की बात करते हैं वो बात बनाते हैं। एक तरफ कांग्रेस ने सबसे अधिक बाबा साहब आंबेडकर एवं जगजीवन राम को अपमानित किया, तो वहीं दुसरती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहब की तस्वीर संसद भवन में लगवाया। संविधान दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम देशभर में आयोजित कराया।” राज्य में सरकार की सत्ता में वापसी का दावा करते हुए जनक राम ने कहा कि 243 विधानसभा में 225 सीट जीतकर फिर से नीतीश कुमार की ही सरकार बनेगी। “
Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार
#BiharPolitics #YadavFamily #PoliticalControversy #WomenEmpowerment #FamilyDispute #BiharNews #IndianPolitics