महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election) के तारीखों की घोषणा होने में अभी लंबा समय है, लेकिन राजनीतिक पार्टियों ने चुनावी मैदान में अपने उम्मीदवार उतारने अभी से शुरू कर दिए हैं। इसकी शुरुआत महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने मुंबई से कर दी है। मनसे ने मुंबई के शिवड़ी विधानसभा और पंढरपुर-मंगलवेढा विधानसभा सीट पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। शिवड़ी विधानसभा क्षेत्र से मनसे ने जहां बाला नंदगांवकर को टिकट दिया है, वहीं पंढरपुर-मंगलवेढा विधानसभा सीट से दिलीप धोत्रे को चुनावी मैदान में उतारा है।
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीट पर इस साल अक्टूबर माह में चुनाव होने की संभावना है। चुनाव की बिगुल बजने में अभी दो से तीन महीने का वक्त है, लेकिन उससे पहले ही मनसे ने अपने दो उम्मीदवारों की मैदान में उतार दूसरी राजनीतिक पार्टियों पर दबाव डाल दिया है। शिवड़ी विधानसभा का टिकट पाने वाले बाला नंदगांवकर यहां से साल 2009 में भी विधायक रह चुके हैं। वर्तमान में शिवड़ी विधानसभा सीट पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी का कब्जा है।
भाजपा के खिलाफ फूंका चुनावी बिगुल
दूसरी तरफ, पंढरपुर-मंगलवेढा विधानसभा सीट पर अभी भाजपा का कब्जा है। राज ठाकरे ने इस सीट पर अपने उम्मीदवार को उतार भाजपा के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरने का बिगुल भी बजा दिया है। इसके साथ ही अब चुनाव में महागठबंधन का विकल्प भी खत्म होता नजर आ रहा है। ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election) में मुंबई के अंदर तिहरा मुकाबला देखने को मिल सकता है।
आदित्य ठाकरे के खिलाफ भी उतरेगा मनसे का उम्मीदवार
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मनसे जल्द ही वर्ली विधानसभा क्षेत्र से आदित्य ठाकरे के खिलाफ भी अपने उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतार सकती है। सोलापुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज ठाकरे ने कहा कि वर्ली से किस पार्टी का कौन उम्मीदवार खड़ा हो रहा है, इससे हमें कोई लेना-देना नहीं है। हमने अपना उम्मीदवार तय कर लिया है, जल्द ही उसके नाम की घोषणा कर दी जाएगी।
बता दें कि महाराष्ट्र भ्रमण पर निकले राज ठाकरे ने इस बार विधानसभा में 200 से 225 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है। इसीलिए राज ठाकरे राज्य का दौरा कर पार्टी को मजबूत बनाने में जुटे हैं।