Maharashtra Assembly election: महायुति ने की किया 186 सीटों का बंटवारा फाइनल! जल्द होगी जारी पहली लिस्ट

Maharashtra Assembly Election

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly election) के लिए महायुति गठबंधन का सीट बंटवारा अंतिम चरण में पहुंच चुका है। भाजपा के नेतृत्व वाले इस गठबंधन ने राज्य के 186 सीटों का बंटवारा फाइनल कर लिया है और बाकि की बची 102 सीटों पर बातचीत भी जल्द ही पूरी हो जाएगी। यह दावा शिंदे की शिवसेना के एक कैबिनेट मंत्री ने मीडिया से बातचीत में किया। इस वरिष्ठ नेता ने नाम न छापने की शर्त पर मीडिया को बताया कि “अगले सप्ताह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह महाराष्ट्र आ रहे हैं। शाह के साथ गठबंधन के सभी नेताओं की बैठक में सीट शेयरिंग का मुद्दा लगभग फाइनल हो जाएगा।” 

दूसरे सप्ताह तक हो सकती है Maharashtra Assembly election की घोषणा

बता दें कि अक्टूबर के दूसरे सप्ताह तक महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly election) की घोषणा हो सकती है। ऐसे में महायुति और महाविकास आघाडी गठबंधन सीट शेयरिंग पर बातचीत करने में जुटी हैं। महायुति गठबंधन में भाजपा के अलावा शिंदे की शिवसेना, अजित पवार की एनसीपी समेत कई अन्य दल शामिल हैं। इन दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर लगातार बातचीत चल रही है। हालांकि सीट बंटवारे पर मीडिया को कोई भी जानकारी देने से बच रहे हैं। वैसे इन दलों का दावा है कि जिसके विधायक जिस सीट पर हैं, वह सीट उसी पार्टी के पास ही रहेगी। संभव है कि महायुति जल्द ही उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दे। 

भाजपा के पास 103 विधायक, चाहती है 150 सीट 

वर्तमान स्थिति के अनुसार भाजपा के पास जहां 103 विधायक हैं, वहीं शिंदे की शिवसेना के 40 और अजित पवार की एनसीपी के पास 41 विधायक हैं। इसके अलावा इस गठबंधन को कुछ निर्दलीय व छोटे दलों का भी सपोर्ट हासिल है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एकनाथ शिंदे गठबंधन से 85 से 100 सीटें मांग रहे हैं, वहीं अजित पवार की पार्टी एनसीपी भी 60 से 70 सीटें मांग रही है। जबकि भाजपा 140 से 150 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है। इसके अलावा छोटे सहयोगी दलों को भी सीटें देनी है। ऐसे में सीटों को बंटवारा आसान नहीं लग रहा। हालांकि महायुति के नेताओं का कहना है कि सीट बंटवारें पर गठबंधन के अंदर कोई तकरार नहीं है। सभी दल ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं, लेकिन सीटों का बंटवारा तय नियम के अनुसार ही किया जा रहा है। 

#Election2024 #PoliticalNews #SeatDistribution #MaharashtraPolitics #FirstListRelease #ElectoralUpdates #PoliticalAlliance

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *